Faridabad-Gurugram रोड पर नहीं चलेगा Annual Fastag Pass, क्या है वजह?
State‑highway FASTag exclusion केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 18 जून को ही Annual Fastag Pass को लेकर घोषणा की गई है। 15 अगस्त से पास को लागू कर दिया जाएगा जो देशभर में मान्य होगा। लेकिन Faridabad-Gurugram रोड पर यह पास नहीं चल पाएगा। इसका क्या कारण है और किस तरह से एनसीआर के दोनों शहरों के बीच सफर किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 15 अगस्त 2025 से देशभर में Annual Fastag Pass को जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद सभी नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर इसका उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन एनसीआर के दो शहरों (Faridabad-Gurugram) के बीच इस पास का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। किस कारण से दोनों शहरों के बीच फास्टैग के एनुअल पास का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
नहीं हो पाएगा उपयोग
एनसीआर के दो प्रमुख शहर फरीदाबाद और गुरुग्राम हरियाणा राज्य में आते हैं। यह दोनों ही शहर राजधानी दिल्ली से अच्छी तरह से कनेक्ट हैं और रोजाना हजारों लोग इन दोनों शहरों में आते-जाते हैं। MoRTH की ओर से Annual Fastag Pass को जारी करने के बाद जहां देशभर में इसका उपयोग किया जा सकेगा, वहीं इन दोनों शहरों के बीच बनी रोड पर इस पास का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
क्या है कारण
फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ने के लिए फोर लेन सड़क बनाई गई है जो फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ने के साथ ही दिल्ली को भी जोड़ती है। लेकिन इस सड़क पर बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर Annual Fastag Pass का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इसका कारण यह है कि यह सड़क नेशनल हाइवे, एक्सप्रेस वे या NHAI के अंतर्गत नहीं आती। यह सड़क राज्य सरकार के अधीन है और इस पर लगाए गए टोल की व्यवस्था भी राज्य सरकार की ओर से ही की जाती है।
15 अगस्त से शुरू होगी पास की सुविधा
देशभर में 15 अगस्त 2025 से Annual Fastag Pass की सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। इसकी घोषणा 18 जून 2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari की ओर से की गई है। इस पास का उपयोग देशभर में नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर किया जा सकेगा।
क्या है शर्त
MoRTH की ओर से इस एनुअल पास को लेकर जानकारी दी गई है कि भले ही इसका नाम एनुअल फास्टैग पास रखा गया है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि इसे पूरे साल उपयोग किया जा सकेगा। मंत्रालय के मुताबिक इसका उपयोग 200 ट्रिप या एक साल जो भी पहले होगा, तब तक के लिए किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।