क्या फ्लॉप हो रही है Elon Musk की Tesla Cybertruck? जानिए क्या है पीछे का कारण
Tesla Cybertruck जिसका प्रचार Elon Musk ने खूब किया उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। इसकी बिक्री में भारी गिरावट आई है दूसरी तिमाही में 52% तक की कमी देखी गई। ऊंची कीमत विवादास्पद डिज़ाइन और कम रेंज के कारण यह आम खरीदारों के लिए मुश्किल है। Tesla को अब Rivian Ford और GM जैसी कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगा सकता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों में से एक Tesla Cybertruck है। टेस्ला कंपनी के मालिक Elon Musk ने इसका बढ़ चढ़कर प्रचार किया। इसके साथ ही इसकी खूबियों के बारे में काफी प्रचार किया। जिस तरह से साइबरट्रक का प्रचार किया गया था, उस तरह से यह खरी नहीं उतरी है। जब Elon Musk ने पहली बार Cybertruck को पेश किया था, तो उन्होंने इसे एक फ्यूचरिस्टिक की कार बताया था। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Cybertruck ने ना केवल Tesla के वादों को पूरा करने में असफलता पाई, बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा को भी झटका दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर किस तरह से Cybertruck उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाई, जिस तरह से कंपनी चाहती थी?
Tesla Cybertruck की बिक्री में गिरावट
- Tesla आमतौर पर अपने मॉडल्स की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक रूप से नहीं बताती है, लेकिन कंपनी के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में Tesla की कुल ग्लोबल डिलीवरी में 13.5% की गिरावट आई है, जो अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट मानी जा रही है।
- Cybertruck की बिक्री को Tesla की दूसरे मॉडल्स की कैटेगरी में छिपा देती है, जिससे Model S, Model X, और Cybertruck शामिल होते हैं। इस कैटेगरी की बिक्री 21,500 से घटकर सिर्फ 10,400 यूनिट रह गई है, यानी करीब 52% की गिरावट, जो सीधे तौर पर एक क्लियर फेलियर को दिखाता है।
Cybertruck के फ्लॉप होने के पीछे के कारण
Cybertruck की कीमत लगभग $80,000 से $100,000 (68.40 लाख से 85.50 लाख रुपये) के बीच है, जो इसे आम खरीदारों की पहुंच से बाहर कर देती है। जल्द ही कई बाजारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर मिलने वाले टैक्स बेनेफिट्स खत्म हो सकते हैं, जिससे इसकी लागत और भी बढ़ जाएगी। इसका डिजाइन काफी अनोखा है, जिसकी वजह से इसके डिजाइन को काफी आलोचना मिली है और आम उपभोक्ता इसे प्रैक्टिकल नहीं मानते है। Elon Musk ने शुरुआत में 500 मील की रेंज का दावा किया गया है, लेकिन वास्तविकता में यह केवल लगभग 200 मील ही दे पा रही है। Cybertruck को कई बार वापस बुलाया गया, जिनमें एक मामला ऐसा भी था जहां चलते ट्रक से स्टील पैनल गिर गया।
क्या Cybertruck Tesla को डुबो देगा?
Tesla की बाकी कारें जैसे Model 3 और Model Y अभी भी बाजार में अच्छा कर रही हैं, लेकिन उनकी तरह Cybertruck की बिक्री नहीं हो रही है। Tesla को अब Rivian, Ford, और GM जैसी कार निर्माता कंपनियों से भी कड़ी चुनौती मिल रही है। इसके साथ ही चीन की कंपनी BYD तेजी से Tesla से आगे निकल रही है। भले ही Tesla के स्टॉक्स लंबे समय में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हों, लेकिन अगर प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में गिरावट जारी रही, तो निवेशकों का भरोसा भी डगमगा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।