Tesla Model Y फैक्ट्री से कस्टमर तक खुद हुई डिलीवर, Elon Musk ने कही ये बड़ी बात
टेस्ला के मालिक Elon Musk ने Tesla Model Y की पहली पूरी तरह ऑटोनोमस डिलीवरी की घोषणा की है। यह डिलीवरी बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के फैक्ट्री से ग्राहक के घर तक हाईवे सहित हुई। मस्क ने इस सफलता का श्रेय टेस्ला के AI टीम को दिया है। मॉडल Y में 7 लोगों के बैठने की जगह पैनोरमिक ग्लास रूफ और 15-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के मालिक Elon Musk ने एक बड़ी सफलता की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी कंपनी ने मॉडल Y की पहली पूरी तरह ऑटोनोमस डिलीवरी को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो फैक्ट्री से ग्राहक के घर तक, हाईवे सहित बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के हुई है। कंपनी ने यह सफलता निर्धारित समय से एक दिन पहले हासिल की है, जो टेस्ला के तकनीकी कैपेबिलिटी को दिखाता है। मस्क ने इस सफलता का श्रेय टेस्ला के AI टीम को दिया, जिन्होंने सॉफ्टवेयर और AI चिप डिजाइन में शानदार काम किया। आइए Tesla Model Y के बारे में विस्तार में जानते हैं।
Tesla Model Y का डिजाइन
इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और मॉडर्न है, जिसमें शाइनिंग लाइनें और ऑप्शनल 20-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हं। इसका इंटीरियर बड़ा और फ्यूचरिस्टिक है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। Model Y में पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है, जो केबिन को हवादार और खुला महसूस कराती है। गाड़ी के सेंटर में एक बड़ा 15-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो कार के सभी फंक्शन्स को कंट्रोल करता है। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ पावर-एडजस्टेबल सीटें, 15 स्पीकर और एक सबवूफर वाला साउंड सिस्टम, और हैंड्स-फ्री ट्रंक जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
There were no people in the car at all and no remote operators in control at any point. FULLY autonomous!
To the best of our knowledge, this is the first fully autonomous drive with no people in the car or remotely operating the car on a public highway.
— Elon Musk (@elonmusk) June 27, 2025
Tesla Model Y की बैटरी और रेंज
इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) पावरट्रेन मिलता है। यह कार 4.6 सेकंड में 0 से 96 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका परफॉर्मेंस वेरिएंट 3.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। यह एक बार चार्ज होने के बाद 526 किमी तक की रेंज दे सकती है। टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क पर इसे आधे घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह 15 मिनट की चार्जिंग में करीब 260 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
🔥🔥 World’s first-ever self-delivery of a car!
A new Model Y drove itself ~30min from GigaTexas in Austin to the customer’s home — crossing parking lots, highways & the city — with no one inside and no remote operator!pic.twitter.com/o5PNW0HQ7j
— Tesla Newswire (@TeslaNewswire) June 28, 2025
Tesla Model Y के सेफ्टी फीचर्स
इसमें कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह पूरी तरह से ADAS से लैस है, जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट वॉर्निंग और लेन डिपार्चर अवॉयडेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें टेस्ला विजन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो सुरक्षा में सुधार करती है। इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें आसपास की निगरानी के लिए 8 कैमरे लगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।