लॉन्च से पहले सामने आ गई Tesla की गाड़ी की कीमत, जुलाई में शुरू हो सकती है बिक्री
Tesla India Showroom: अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पहली कार को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से किस कीमत पर किस गाड़ी को भारत में ऑफर किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
Tesla Car
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए EV कारों की मांग में लगातार बढ़ाेतरी हो रही है। भारत में भी ईवी को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla भी जल्द ही भारत में अपनी कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की ओर से किस गाड़ी को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के समय इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
भारत आएगी टेस्ला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मताबिक निर्माता की ओर से अगले महीने तक अपनी पहली गाड़ी को भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्च भी किया जा सकता है।
किस गाड़ी को ला रही भारत
निर्माता की ओर से अभी इस बारे में औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की ओर से Tesla Model Y को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के साथ ही इस गाड़ी से ही बिक्री को भी शुरू किया जाएगा।
भारत आ रही कारें
रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की फैक्ट्री से टेस्ला ने Model Y की पहली खेप को भारत के लिए भेज दिया है। जिसके बाद यह संभावना बढ़ गई है कि इसी गाड़ी के साथ टेस्ला भारत में अपने सफर को शुरू कर सकती है। कारों की पहली खेप के साथ ही टेस्ला की ओर से सुपरचार्जर कंपोनेंट, एक्सेसरीज, स्पेयर पार्ट्स को भी इंपोर्ट किया है। इन सभी को चीन के साथ ही अमेरिका, यूरोप के कई देशों से भारत में इंपोर्ट किया गया है
कितनी होगी कीमत
Tesla Model Y की जिस पहली खेप को भारत के लिए भेजा है उनकी कीमत करीब 32 हजार डॉलर घोषित की गई है जो भारतीय रुपये में करीब 27.7 लाख रुपये होती है। इन कारों पर 21 लाख रुपये से ज्यादा की इंपोर्ट ड्यूटी भी लगाई जाएगी जिसके बाद इनकी संभावित कीमत 50 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।