भारत में क्यों बढ़ता जा रहा SUV का क्रेज, बड़ी गाड़ियों की सेल को देखकर रह जाएंगे दंग
SUV Trend in India हाल ही में मार्च 2025 की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आई है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि भारत में SUV की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। Hyundai Creta Tata Punch जैसी गाड़ियों की टॉप पोजीशन में है जो दिखाता है कि लोग अब स्टाइल सेफ्टी और कम्फर्ट को माइलेज से ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप यह सोच रहे हैं कि भारत में अभी लोगों में छोटी और माइलेज वाली कारों की मांग सबसे ज्यादा है। आपको अपनी इस सोच को अब बदल लेना चाहिए। जल्द ही मार्च 2025 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आई है। जिसे देखकर साफ समझ आता है कि जहां पर भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट का राज रहता था, उसकी जगह अब SUV सेगमेंट ने ले ली है।
मार्च 2025 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार
- मार्ट 2025 में हुई गाड़ियों की बिक्री के मुताबिक, Hyundai Creta के मॉडल्स की सबसे ज्यादा 18,059 यूनिट्स बिक्री हुई। इसके साथ ही इसने नंबर 1 पोजिशन हासिल की है। इसके बाद दूसरे नंबर 17,746 यूनिट्स की बिक्री के साथ Maruti Swift और तीसरे नंबर पर 17,714 यूनिट्स की बिक्री के साथ Tata Punch है। जहां पर टॉप पर हैचबैक कायम रहती थी, उसकी जगह अब SUV ले रही है। तीसरे नंबर Punch के आना अपने आप इस का बात संकेत है कि SUV जैसी गाड़ियों की डिमांड अब छोटे शहरों में भी तेजी से बढ़ रही है।
- हमारी इस लिस्ट में टॉप 10 में से 6 गाड़ियां SUV कैटेगरी की हैं, जो Creta, Punch, Ertiga, Brezza, Nexon और Scorpio है। यह आंकड़ा बताता है कि लोगों में SUV का क्रेज किस तरह से बढ़ता जा रहा है।
SUV की बढ़ती मांग के पीछे की वजहें
- ग्राउंड क्लीयरेंस और राइड क्वालिटी: भारत में जिस तरह सड़कों का हाल है उसे देखते हुए SUV का ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस काफी उपयोगी साबित होता है। इसमें ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने की वजह से यह खराब रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है।
- डिजाइन और रोड प्रेसेंस: लोग अपनी गाड़ी दिखाकर अपना भौकाल बनाने में रहते है। SUV का लुक बोल्ड और मस्क्युलर होता है, जिसकी वजह से लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।
- सेफ्टी फीचर्स: SUV में पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलने लगे हैं। इसमें अब ज्यादा एयरबैग, बेहतर बॉडी स्ट्रक्चर और एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। जिसकी वजह से इसे खरीदने वाले भी प्राथमिकता दे रहे हैं।
- ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और टेक्नोलॉजी: हाल के समय में आने वाली SUV में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाते हैं, जो इसे लग्जरी बनाते हैं।
क्या छोटी कारों का जमाना खत्म हो रहा है?
हमारी इस लिस्ट में Swift, Wagon R और Dzire जैसी कारें अब भी टॉप 10 में बनी हुई हैं, लेकिन SUV सेगमेंट की तरफ लोगों का तेजी से शिफ्ट होना यह संकेत देता है कि भारतीय कस्टमर अब कम दाम और ज्यादा माइलेज की सोच से आगे बढ़कर स्टाइल, सेफ्टी और स्पेस को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।