Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी जेनरेशन के मुकाबले Maruti Swift 2024 से क्‍यों मिलता है ज्‍यादा Mileage

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों को ज्‍यादा माइलेज के साथ ऑफर किया जाता है। कंपनी ने 9 May 2024 को ही भारतीय बाजार में नई जेनरेशन Swift 2024 को नए इंजन और ज्‍यादा माइलेज वाली कार के तौर पर लॉन्‍च किया है। यह कार अपनी पुरानी जेनरेशन के मुकाबले ज्‍यादा Mileage क्‍यों देती है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 29 May 2024 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Swift की नई जेनरेशन से क्‍यों मिलता है ज्‍यादा माइलेज, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki ने मई 2024 में Swift 2024 को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इस कार में नया इंजन दिया है। जिसके साथ इसकी माइलेज भी काफी बेहतर हो गई है। अपनी पुरानी जेनरेशन के मुकाबले नई Swift कैसे ज्‍यादा Mileage ऑफर करती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Maruti Swift 2024

    मारुति की ओर से 9 May 2024 को भारतीय बाजार में चौथी पीढ़ी की Swift 2024 को लॉन्‍च किया। कंपनी ने इस कार में के-सीरीज इंजन की जगह नया जेड-सीरीज इंजन दिया है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह सबसे ज्‍यादा Mileage देने वाली कार है। कंपनी के मुताबिक इस कार को एक लीटर पेट्रोल में 25.75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    क्‍यों मिल रहा है बेहतर Mileage

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है कि मारुति की नई स्विफ्ट 2024 का वजन पुरानी जेनरेशन के मुकाबले कम रखने से कार का माइलेज बढ़ाने में मदद मिली है। नई स्विफ्ट में कंपनी की ओर से खास तकनीक वाले स्‍टील का उपयोग किया है। जिससे इसका वजन पुरानी जेनरेशन के मुकाबले कम हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Tata ला सकती है इस सस्‍ती SUV का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्‍या होंगे बदलाव, कब होगी पेश

    किस जेनरेशन का कितना वजन

    जानकारी के मुताबिक पहली जेनरेशन वाली Swift का वजन 1010 किलोग्राम था। इसके बाद दूसरी जेनरेशन का वजन 965 किलोग्राम किया गया। तीसरी जेनरेशन स्विफ्ट का वजन 905 किलोग्राम तक किया गया। लेकिन हाल में स्विफ्ट की नई जेनरेशन के वजन में हल्‍की बढ़ोतरी हुई है और इसका वजन करीब 925 किलोग्राम तक हुआ है।

    किस जेनरेशन का कितना Mileage

    मारुति ने हैचबैक कार के तौर पर Swift को भारतीय बाजार में पहली बार साल 2005 में लॉन्‍च किया गया था। पहली जेनरेशन स्विफ्ट की माइलेज 12.36 थी। जबकि दूसरी जेनरेशन में इसे सुधारा गया और उसकी माइलेज 20.4 तक आ गई। तीसरी जेनरेशन स्विफ्ट की माइलेज 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर तक थी। लेकिन अब चौथी जेनरेशन स्विफ्ट को एक लीटर पेट्रोल में 25.75 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Auto News: गर्मियों में कार और बाइक में फुल टैंक पेट्रोल भरवाना होता है सुरक्षित, या बढ़ जाएगा खतरा, जानें पूरी डिटेल