Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्यों खरीदी जाए Tata Harrier XMS SUV? जानें इससे जुड़ी खास बातें

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 09:32 AM (IST)

    Tata Harrier XMS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह ब्रांड के पहले से मौजूद हैरियर एसयूवी से ज्यादा फीचर्स के साथ आती है। हालांकि ज्यादा फीचर्स के कारण इसकी कीमत भी ज्यादा है। तो चलिए जानते हैं कि नई हैरियर XMS एसयूवी क्यों खरीदी जाए।

    Hero Image
    Tata Harrier XMS SUV New Variant (PC-Tata Motors)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Harrier XMS SUV: हाल ही में देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी हैरियर एसयूवी के दो नए मॉडल्स Tata Harrier XMS और XMAS को भारतीय बाजार में उतारा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर टाटा की फेमस हैरियर एसयूवी को छोड़कर यह नई एसयूवी को क्यों खरीदी जाए। तो चलिए इस नए वेरिएंट में मिलने वाली खूबियों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harrier XMS के केबिन में हैं बहुत से नए फीचर्स

    Harrier XMS एसयूवी को देखने पर सबसे पहले इसके केबिन में दिए गए फीचर्स पर नजर जाती है। इसमें आपको एक अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

    इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जर, रियर पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग और ऑटोमैटिक AC और वाइपर भी दिए गए है। साथ ही साउन्ड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कार में 8-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम लगाया गया है और शानदार पैनोरामिक सनरूफ और रिवर्स पार्किंग कैमरे को जोड़ा गया है।

    मिलता है टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन

    टाटा हैरियर के XMS वेरिएंट के पावरट्रेन में आपको ज्यादाकुछ नया देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन इसमें हैरियर की तरह ही टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन विकल्प मिलता है। यह एक 2.0 लीटर के क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 167.63bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    आकर्षक डिजाइन के साथ आई है हैरियर XMS

    पैनोरामिक सनरूफ की वजह से नई हैरियर XMS बहुत शानदार दिखाई देती है। इसके फ्रंट में क्रोम से घिरी एक ब्लैक ग्रिल, नए फ्रंट बंपर और चौड़ा एयर डैम, दिखाई देते हैं। साथ ही फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18 इंच के नए अलॉय व्हील को भी शामिल किया गया है।

    वहीं, लाइटिंग फीचर्स के लिए कार को नये LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।

    हैरियर XMS की कीमत

    कीमत की बात करें तो हैरियर SUV के नए XMS वेरिएंट को 18.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, हैरियर को आप 14.69 लाख रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके टॉप मॉडल के लिए 22.04 लाख रुपये तक जाती है।

    ये भी देखें-

    इस नवरात्रि टाटा की गाड़ियों पर मिल रहे हैं बंपर डिस्काउंट्स, जल्द उठाए मौके का फायदा

    28 सितंबर को आ रही है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! जानें इससे जुड़ी सारी बातें