Tata Discount Offer: इस नवरात्रि टाटा की गाड़ियों पर मिल रहे हैं बंपर डिस्काउंट्स, जल्द उठाए मौके का फायदा
Tata Discount Offer के तहत सितंबर में इसकी हैरियर सफारी टियागो और टिगोर जैसी गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इनकी खरीद पर आप अधिकतम 40000 रुपय ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने सितंबर महीने में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकों को भारी डिस्काउंट देने का फैसला लिया है। इसके तहत ग्राहक चुनिंदा कीरों की खरीद पर अधिकतम 40,000 रुपये तक बचा सकते हैं। वहीं, इन डिस्काउंट्स को कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे कई ऑफर्स के तौर पर लिया जा सकता है। तो चलिए सितंबर महीने में मिलने वाले इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
Tata Harrier
Tata की Harrier कार की खरीद पर इस महीने आप 40,000 रुपये तक बच सकते हैं, जो कि इसके सारे वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है। इसमें 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा कॉर्पोरेट खरीदार 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ भी उठाया जा सकता है।
Tata Safari
टाटा सफारी पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, जबकि कॉर्पोरेट खरीदारों को कोई कोई छूट नहीं मिल रही है। टाटा सफारी में 1,956cc का इंजन मिलता है जो 167.67bhp की पावर के साथ आता है। ट्रांसमिशन के लिए सफारी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलते हैं।
.jpg)
Tata Tigor
सितंबर में टिगोर को अधिकतम 20,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ लिया जा सकता है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। इसके अलावा टिगोर के सारे वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस बार टिगोर के CNG मॉडल्स पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें अधिकतम 25,000 रुपये का लाभ उठाया जा सकता है। इस ऑफर के तहत 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस लिया जा सकता है।
Tata Tiago
टाटा टियागो कंपनी की लोकप्रिय कम्पैक्ट कारों में से एक है। सितंबर महीने में डिस्काउंट के तौर पर टियागो पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। इसके अलावा टिगोर की तरह ही इस कार पर भी 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट लिया जा सकता है। हालांकि, टियागो के हाल ही में लॉन्च किए गए CNG वर्जन पर कोई छूट नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।