सात सीटों वाली किस MPV में रही सबसे ज्यादा मांग, Top-5 में शामिल हुईं Maruti से लेकर Toyota तक की गाड़ियां
Top-5 MPVs in India देश में एसयूवी के साथ ही एमपीवी सेगमेंट की कारों की भी काफी मांग रहती है। हर महीने एमपीवी सेगमेंट की हजारों यूनिट्स की बिक्री होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक May 2025 के दौरान किस एमपीवी को सबसे ज्यादा खरीदा गया है। Top-5 में किस निर्माता की ओर से किस एमपीवी को जगह मिली है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्या में कारों की बिक्री की जाती है। जिसमें एमपीवी सेगमेंट के वाहनों का भी बड़ा योगदान होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक May 2025 के दौरान किन एमपीवी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इनमें से किस एमपीवी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। Top-5 लिस्ट में किस निर्माता की किस गाड़ी को जगह मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पहले नंबर पर रही Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से बजट एमपीवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Suzuki Ertiga को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस गाड़ी की 16140 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान 13894 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
दूसरे नंबर पर रही Toyota Innova
टोयोटा की ओर से भी एमपीवी सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री की जाती है। निर्माता की इनोवा एमपीवी को लिस्ट में दूसरा नंबर हासिल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस एमपीवी की कुल बिक्री 8882 यूनिट्स की रही है। जबकि May 2024 के दौरान यह संख्या 8548 यूनिट्स की थी।
तीसरे नंबर पर आई Kia Carens
किआ की ओर से कैरेंस को भी एमपीवी सेगमेंट में बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी को भी बीते महीने के दौरान 4524 लोगों ने खरीदा। जबकि मई 2024 में इसकी 5316 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 15 फीसदी तक की गिरावट आई है। संभावना है कि कैरेंस क्लाविस के लॉन्च के कारण इसकी बिक्री में गिरावट आई है।
अगले नंबर पर रही Maruti XL6
मारुति की ओर से अर्टिगा के अलावा Maruti XL6 को भी एमपीवी सेगमेंट में नेक्सा डीलरशिप के जरिए ऑफर किया जाता है। बीते महीने के दौरान इस एमपीवी की 3507 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले मई 2024 में इस एमपीवी की 3241 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
Top-5 में शामिल हुई Maruti Invicto
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की तर्ज पर मारुति की ओर से इनविक्टो की बिक्री की जाती है। जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस एमपीवी की 223 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। जबकि इसके पहले मई 2024 के दौरान यह संख्या 193 यूनिट्स की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।