Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ethanol Petrol: खरीदना है बिना ईथेनॉल वाला पेट्रोल, कहां मिलेगा और कितनी ज्‍यादा देनी होगी कीमत

    Ethanol Free Petrol बाजार में कई तरह के पेट्रोल की बिक्री की जाती है। जिनमें से ज्‍यादातर में ईथेनॉल को मिलाकर पेट्रोल को ऑफर किया जाता है। लेकिन आप चाहते हैं कि आपकी कार या बाइक में बिना ईथेनॉल वाला पेट्रोल भरा जाए तो ऐसा पेट्रोल कहां पर उपलब्‍ध होगा। इसके लिए क्‍या कीमत आपको देनी पड़ेगी। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:26 PM (IST)
    Hero Image
    बिना ईथेनॉल वाला पेट्रोल कहां पर उपलब्‍ध है और इसके लिए क्‍या कीमत देनी होगी। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में बड़ी संख्‍या में वाहनों का उपयोग किया जाता है। जिससे काफी ज्‍यादा प्रदूषण होता है। इसे कम करने के लिए सरकार की ओर से पेट्रोल में ईथेनॉल को मिलाया जा रहा है। लेकिन कई लोगों का मानना है कि ईथेनॉल वाले पेट्रोल से इंजन को नुकसान होता है। अगर आप भी यह मानते हैं और बिना ईथेनॉल मिक्‍स वाला पेट्रोल अपनी गाड़ी में भरवाना चाहते हैं तो कहां पर ऐसा पेट्रोल उपलब्‍ध है और इसके लिए कितनी कीमत देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार दे रही ईथेनॉल को बढ़ावा

    केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल में ईथेनॉल को मिलाने को लेकर बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्‍योंकि देश में बड़ी संख्‍या में वाहनों का उपयोग किया जाता है, जिससे प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर हो रही है।

    तेल कंपनियां कर रही मिक्‍स

    सरकार के निर्देशों के का पालन करते हुए तेल कंपनियों की ओर से ईथेनॉल को पेट्रोल के साथ मिलाया जा रहा है। जिसे पिछले कुछ समय से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध भी करवाया जा रहा है।

    क्‍या इंजन को होगा नुकसान?

    कई लोगों का यह मानना है कि ईथेनॉल के साथ पेट्रोल को मिलाकर उपयोग करने से इंजन को नुकसान पहुंचेगा। लेकिन इस पर सरकार की ओर से कहा गया है कि भारत में अभी ई-20 ईथेनॉल वाला पेट्रोल बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा रहा है जो ज्‍यादातर वाहनों के लिए सुरक्षित है। इससे इंजन को किसी तरह का नुकसान नहीं होता।

    मिल रहा बिना ईथेनॉल वाला पेट्रोल

    सरकार की ओर से भले ही इस बात को खारिज कर दिया गया हो कि ईथेनॉल पेट्रोल से वाहनों को नुकसान नहीं होता लेकिन फिर भी लोग बिना ईथेनॉल वाले पेट्रोल की मांग कर रहे हैं। जिस कारण तेल कंपनियां रिही है।ल वाले पेट्रोल की भी बिक्री कर रही हैं।

    कहां मिलेगा बिना ईथेनॉल वाला पेट्रोल

    देशभर में इंडियन ऑयल की ओर से बिना ईथेनॉल वाले पेट्रोल की बिक्री की जा रही है। इंडियन ऑयल के कई पेट्रोल पंप पर XP100 पेट्रोल की बिक्री की जा रही है। निर्माता इस पेट्रोल को बिना ईथेनॉल को मिक्‍स किए ऑफर कर रही है। साथ ही में कई जगह पर इसकी जानकारी फ्लेक्‍स लगाकर दी जा रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि XP100 एक ईथेनॉल रहित ईंधन है जो वाहन के प्रदर्शन को बढ़ाता है। तेज एक्‍सीलेरेशन और आसान ड्राइविंग देता है।

    कितनी है कीमत

    रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां देशभर में सामान्‍य पेट्रोल की कीमत 97 से 100 रुपये प्रति लीटर के आस-पास है वहीं XP100 जैसे प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 160 रुपये प्रति लीटर है।

    यह भी पढ़ें- E20 Petrol: ईथेनॉल से पुरानी कारों को नहीं होगा नुकसान, Maruti Suzuki ला सकती है E20 अपग्रेड किट