Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार? ये पॉपुलर गाड़ियां भी हो सकती हैं Electric में कन्वर्ट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 23 May 2023 07:59 AM (IST)

    ये इसे दिखने में काफी दमदार लुक देती है। इसके साथ ही इसमें सामने से डिस्ट्रीब्यूटेड एलईडी हेडलाइट इकाइयों द्वारा फ्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल के साथ डिजाइन किया गया है। इसके फ्रंट बंपर को मजबूत क्रीज़ द्वारा बनाया गया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Maruti की पहले ईवी अगले साल हो सकती है लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। जहां हजारों की संख्या में लोग इस कॉन्सेप्ट कार को देखने पहुंचे थे। चूकिं मारुति किफायती कीमत में गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। ऐसे में लोग इस ईवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ईवी को साल 2024 के दिवाली वाले सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते क्या कुछ है इसमें खास?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक अवतार में आ सकती हैं ये गाड़ियां?

    मारुति का इस समय फोकस एसयूवी गाड़ियों को बनाने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो के विस्तार पर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार eVX के बाद Grand Vitara EV, Jimny EV, Fronx EV, Baleno EV को इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में शामिल कर सकती है। हालांकि कि ये गाड़ियां नियमित मॉडल की तुलना में महंगी होंगी।

    कैसी है डिजाइन?

    इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें horizontal hood, flared wheel arches के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। ये इसे दिखने में काफी दमदार लुक देती है। इसके साथ ही इसमें सामने से डिस्ट्रीब्यूटेड एलईडी हेडलाइट इकाइयों द्वारा फ्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल के साथ डिजाइन किया गया है। इसके फ्रंट बंपर को मजबूत क्रीज़ द्वारा बनाया गया है। इसमें नीचे सिल्वर स्किड प्लेट के साथ एलईडी फॉग लैंप भी दिए गए हैं।

    बैटरी पैक और रेंज

    Maruti Suzuki evx Electric Suv में 60kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में क्या कुछ मिलेगा इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी है।