गाड़ी बेचने का सही समय कब? इन बातों को जान लिया तो मिलेगी बेहतरीन रिसेल वैल्यू
किसी गाड़ी का मॉडल डिस्कंटीन्यू होता है तो वैसे ही उसकी कीमत तेजी से नीचे गिरने लगती है। ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसी गाड़ी है जिसका मॉडल कंपनी ने बेचना बंद कर दिया है तो समय रहते उसे बेच दें। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप लंबे समय से एक ही गाड़ी चला रहे हैं, तो गाड़ी बेचने के सही समय के बारे में जानना काफी जरूरी है। अगर आप समय रहती अपनी पुरानी गाड़ी को बेचते हैं तो उसकी अच्छी रिसेल वैल्यू यानी अच्छी कीमत मिल सकती है। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको उन तमाम प्वाइंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको फॉलो करके अपना यूज्ड कार मार्केट में अच्छी रिसेल वैल्यू पा सकते हैं। देरी करने पर आपकी गाड़ी की कीमत आपके सोच ले भी कम हो सकती है।
1 लाख किलोमीटर
अगर आपकी गाड़ी 1 लाख किलोमीटर से अधिक चल चुकी है तो समय आ गया है इसको बेचने का। 1 लाख किलोमीटर से अधिक गाड़ी जितना चलेगी गाड़ी के अंदर समस्या तो होगी ही साथ ही साथ गाड़ी की कीमत भी दिन-प्रतिदिन घटती चली जाएगी। ऐसे में कोशिश करना चाहिए की गाड़ी को 1 लाख किलोमीटर तक चलाने से पहले ही बेच देना चाहिए। वहीं आप इसको बेचने के बाद आप नई गाड़ी का आगमन कर सकते हैं।
बंद मॉडल
अगर आपके पास जो गाड़ी है उसका मॉडल बंद हो गया है तो आप उसको बेच सकते हैं। समय रहते बेचने पर तगड़ी डील मिल सकती है। किसी गाड़ी का मॉडल डिस्कंटीन्यू होता है तो वैसे ही उसकी कीमत तेजी से नीचे गिरने लगती है। ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसी गाड़ी है जिसका मॉडल कंपनी ने बेचना बंद कर दिया है तो समय रहते उसे बेच दें।
हार्डवेयर में समस्या
कई बार गाड़ी में कुछ समस्या आती है और उस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ स्पेयर पार्ट्स को ठीक करवाने होते हैं, लेकिन बहुत खोजने के बाद भी वो पार्ट नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में आपकी गाड़ी का समय आ चुका है सेकंड हैंड मार्केट में बेचने का। नहीं तो आगे चलकर गाड़ी में समस्या की भरमार आ जाएगी और आपके पैसे खर्च तो होंगे ही साथ ही साथ गाड़ी की मार्केट वैल्यू भी कम हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।