Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल गाड़ी में गलती से पड़ गया डीजल? घबराने के बजाय तुरंत करें ये काम वरना इंजन हो जाएगा सीज

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 04:36 PM (IST)

    पेट्रोल कार में डीजल डल जाने पर नोजल पंप की सफाई जरूर करवाएं ताकि डीजल इंजन तक न पहुंच पाए। नोजल को भी पेट्रोल से साफ करवाएं। इन सारी चीजों का पालन करके के बाद अब आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवा कर काम पर वापस जा सकते हैं।

    Hero Image
    पेट्रोल गाड़ी में डीजल भर जाने पर सबसे पहले फ्यूल टैंक को खाली करें।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गाड़ी के बाहर से ये पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल होता कि पेट्रोल गाड़ी है या डीजल? वहीं अनजान आदमी अगर आपकी गाड़ी लेकर पेट्रोल पंप पर जाता है तो उसको कन्फ्यूजन रहता है कि ये गाड़ी पेट्रोल से चलती है या डीजल से। इन्हीं कन्फ्यूजन के चलते कई बार लोग पेट्रोल गाड़ी में डीजल डलवा लेते हैं, जिससे उनकी इंजन सीज हो जाता है। अगर भविष्य में आप भी इस स्थिति में फंसते हैं तो नीचे बताए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें नहीं तो आपकी गाड़ी अपने जगह से हिल तक नहीं पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद रहने दें गाड़ी का इंजन

    अगर गलती से पेट्रोल की जगह डीजल पड़ जाता है और उस समय आपकी गाड़ी स्टॉर्ट रहती है तो सबसे पहले अपनी गाड़ी को बंद करें, ताकि डीजल गाड़ी के इंजन तक न पहुंच सकते। वहीं अगर आपने पहले ही गाड़ी को बंद रखा है तो भूलकर भी उसे स्टॉर्ट न करें।

    फ्यूल टैंक करें खाली

    पेट्रोल गाड़ी में डीजल पड़ने पर सबसे पहले अपने फ्यूल टैंक को पूरा खाली करें। एक बार जब फ्यूल टैंक खाली हो जाए तो उसको कम से कम 2-3 लीटर पेट्रोल का सहारा लेकर एक बार पूरी टैक को साफ करें।

    नोजल की सफाई

    नोजल की सफाई सबसे जरूरी होती है। फ्यूल टैंक से सबसे पहली ईंधन नोजल पंप में जाता है। इसलिए, नोजल पंप की सफाई बहुत जरूरी होती है, ताकि डीजल इंजन तक न पहुंच पाए। नोजल को भी पेट्रोल से साफ करवाएं। इन सारी चीजों का पालन करके के बाद अब आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवा कर काम पर वापस जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें

    इन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिलते हैं 100 किमी से अधिक रेंज, लुक और फीचर्स में भी शानदार

    बिना ABS वाली बाइक्स को खरीदना पड़ सकता है भारी, दुर्घटना के दौरान जीवन रक्षक बन जाती है ये तकनीक