Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ABS वाली बाइक्स को खरीदना पड़ सकता है भारी, दुर्घटना के दौरान जीवन रक्षक बन जाती है ये तकनीक

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 12:16 PM (IST)

    ABS का उपयोग करना नियमित ब्रेक का उपयोग करने से बहुत अलग है। यदि आप स्टॉप साइन लाल बत्ती या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगा रहे हैं तो ABS सिस्टम सक्रिय नहीं होगा।

    Hero Image
    बाइक में लगा Anti Break System बचा सकता है आपकी जान

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। शुरुआत में जब बाइक्स आती थीं तब उसमें एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम यानी ABS नहीं मिलता था। एक समय था जब बाइक्स की होने वाली दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम टेक्नालॉजी को लाया गया। अच्छी बात ये है कि जब से ABS टेक्नालॉजी आई है, तब से बाइक्स से होने वाले एक्सिडेंट में कम से कम 30 फीसद का अंतर देखने को मिला है। आइये जानते हैं एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम के फायदे और इस फीचर्स से लैस कुछ किफायती बाइक्स के नाम के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम को आसान भाषा में समझें तो इसके काम बाइक को कंट्रोल करने का है। मान लीजिए आप 60 की रफ्तार में अपनी बाइक चला रहे हैं और तभी अचानक बीच सड़क पर कोई जानवर आ जाता है और इमरजेंसी में पूरा ब्रेक लेना पड़ता है ऐसी स्थिती में ये सिस्टम गाड़ी के टायर की ग्रीपिंग को मजबूत करता है और बाइक पर आपकी कंट्रोल बनाए रखने में मदद करता है। वहीं ऐसे में बिना एबीएस सिस्टम वाली बाइक्स में बाइक को सड़क पर फिललने की अधिक संभावनाएं होती है।

    बरसात और बर्फ वाले इलाके में सबसे मददगार

    अगर आपके मोटरसाइकिल में एबीएस लगा हुआ है और बरसात के दौरान आपको अचानक ब्रेक मारना पड़ता है तो उस दौरान एबीएस सिस्टम आपको बाइक पर पूरी कंट्रोल देने में मदद करता है और आप किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार होते-होते बच जाते हैं।

    एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) के फायदे

    ABS फिसलन की स्थिति में भी लॉक-अप और स्किडिंग को रोकता है। ABS का उपयोग करना नियमित ब्रेक का उपयोग करने से बहुत अलग है। यदि आप स्टॉप साइन, लाल बत्ती, या आपके आगे धीमी गति से चलने वाले वाहनों के लिए सामान्य रूप से ब्रेक लगा रहे हैं, तो ABS सिस्टम सक्रिय नहीं होगा। किसी भी स्थिति में जल्दी ब्रेक अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत है, तो ABS सक्रिय हो जाएगा।

    ये किफायती बाइक्स एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) से हैं लैस

    Yamaha MT-15, TVS Apache RTR 160, Royal Enfield Classic 350, Yamaha YZF R15 V जैसी तमाम बाइक्स एबीएस सिस्टम से लैस हैं। अगर आप कोई बाइक खरीदने के लिए शोरूम जाते हैं तो वहां एजेंट जो आप बाइक लेने जो रहे हैं उसमें ये फीचर है की नहीं जरूर पूछें।

    यह भी पढ़ें

    Best Sedan Car: लंबी गाड़ियों का है शौक? देखें Skoda Slavia और Honda City में कौन है बेहतर

    आने वाला है Mahindra Electric Scooter! सड़कों पर टेस्ट करते दिखा नया मॉडल