Best Sedan Car: लंबी गाड़ियों का है शौक? देखें Skoda Slavia और Honda City में कौन है बेहतर
Skoda Slavia vs Honda City अगर आप एक सेडान कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर मददगार साबित हो सकती है। आज हम स्कोडा स्लाविया और नई होंडा सिटी के बीच तुलना करने वाले हैं ताकि बेहतर मॉडल का पता लगाया जा सके।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda Slavia vs Honda City: अगर आप उन लोगों में से हैं जिनको SUV या हैचबैक गाड़ियों के बजाए लंबी गाड़ियां पसंद हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाली दो शानदार गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। आपने हाल ही में आई स्लाविया और भारत में हमेशा से पसंद की जाने वाली होंडा सिटी के बारे में जरुर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों गाड़ियों में से बेहतर कौन है? इसी सवाल के जवाब के लिए हम स्लाविया और होंडा सिटी के बीच एक तुलना करने जा रहे हैं, जिसमें इनकी कीमत, फीचर्स और इंजन के बीच तुलना की जा रही है।

किसका लुक है शानदार?
लुक और डिजाइन की बात करें तो Skoda Slavia सेडान कार को बड़े साइज में लाया गया है। इसमें आपको प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), 16-इंच के अलॉय व्हील्स, सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, टर्न इंडिकेटर्स माउंटेड ORVM, स्प्लिट टेल लैंप्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
वहीं, नई होंडा सिटी के डिजाइन को अपडेट करके लाया गया है। इसमें स्लोपिंग छत, स्मूथ LED हेडलैम्प, ब्लैक-आउट ग्रिल और DRL जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। इस तरह दोनों ही मॉडल्स इन फीचर्स के साथ शानदार लुक में आती है।
.jpg)
इंजन के मामले में कौन है दमदार?
इंजन की बात करें तो स्लाविया में 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है। इसका पहला मॉडल 148bhp की पावर और 250Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है, जबकि बाद वाला मॉडल 113bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
दूसरी तरफ, नई होंडा सिटी में 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है जो कि इसका डीजल इंजन 97.89hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसका पेट्रोल इंजन 119.35hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस तरह इंजन के मामले में स्लाविया को ज्यादा दमदार पैक के साथ लाया गया है।
.jpg)
ट्रांसमिशन विकल्प
स्कोडा स्लाविया में प्रदर्शन के लिए 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन यूनिट को जोड़ा गया है, जबकि नई सिटी में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT गियरबॉक्स को लाया गया है।
कौन है ज्यादा किफायती?
कीमत की बात करें तो स्कोडा स्लाविया के लिए आपको 10.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल के लिए 21.11 लाख रुपये चुकाने होते हैं। दूसरी तरफ, नई होंडा सिटी के बेस मॉडल के लिए आपको 11.57 लाख रुपये देने होंगे जो कि इसके टॉप मॉडल के लिए 15.52 लाख रुपये तक जाती है।
इस तरह कीमत के मामलें में अगर आप बेस मॉडल लेने वाले हैं तो स्लाविया को लिया जा सकता है। हालांकि, अगर आप टॉप मॉडल लेने की सोच रहे हैं तो नई होंडा सिटी आपको किफायती पड़ेगी।
ये भी पढ़ें-
आपकी पेट्रोल कार भी बन सकती CNG, बस करना होगा इन आसान से टिप्स को फॉलो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।