Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी में लग जाए खरोंच तो क्या करें? ठीक करने के लिए बस करना होगा ये काम

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 05:55 PM (IST)

    अगर कार के कांच पर थोड़ा सा खरोच लगा है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप साफ नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें। इसमें आपको केवल खरोच वाली जगह पर ही नेल पॉलिश की परत लगानी है उसके बाद उसे सूखने देना है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    गाड़ी में स्क्रैच लग जाए तो ऐसे रखें ख्याल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कितना भी गाड़ी का देखभाल कर लो कभी न कभी स्क्रैच उसमें लग ही जाता है। ऐसे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं गाड़ी में लगने वाले खरोचों के बारे में और उससे बचने के तरीकों के बारे में, ताकि आप अपनी गाड़ी को हमेशा मेंटेन रख सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पेंट में स्क्रैच लगने की कई वजहें हो सकती हैं। घर के बाहर गाड़ी पार्क करने पर कई बार बच्चे उसपर नाखून मार देते हैं, वहीं कई बार ट्रैफिक पर भी गाड़ी टच हो जाती है। गाड़ी में लगा हुआ स्क्रैच गाड़ी के पूरे लुक को खराब कर देता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी गाड़ी हमेशा चमचमाती नजर आए तो आप उसमें लगे हुए खरोंच को खुद से ठीक कर सकते हैं। आप टूथपेस्ट, छोटे स्क्रैच के लिए स्क्रैच रिमूवल प्रोडक्ट के इस्तेमाल, या गहरे स्क्रैच के लिए सैंडिंग और दोबारा से पेंट करके स्क्रैच को हटा सकते हैं।

    कैसे करें ठीक

    अगर कार के कांच पर थोड़ा सा खरोच लगा है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आप साफ नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें। इसमें आपको केवल खरोच वाली जगह पर ही नेल पॉलिश की परत लगानी है उसके बाद उसे सूखने देना है। जैसे ही नेल पॉलिश सूख जाए उसे एक साफ और सूखे कपड़ों से पोंछ ले आपका स्क्रैच रिमूव हो जाएगा।

    ग्लास रिपेयर किट हमेशा कार पर लगे स्क्रैच को मिटाने के लिए काफी ज्यादा प्रभाशाली होता है । ऐसे में ग्लास पैनल को पूरी तरह से तोड़ने के लिए पर्याप्त नहीं होती। एक ग्लास रिमूवर कंपाउंड के साथ आता है जिससे आपको पहले स्क्रैच वाली जगह पर लगाना होगा उसके बाद आप इसे आधे घंटे तक स्क्रैच वाली जगह पर छोड़ना होगा। उसके बाद उस जगह पर एक मुलायम और साफ कपड़े से पोछना होगा।

    सबसे पहले आपको एक चिकना कपड़ा ढूंढना होगा। उसके बाद उस चिकने कपड़े पर इस टूथपेस्ट को लगाकर खरोंच वाली जगह पर लगाना होगा। वहां लगभग 1 मिनट तक इसे रगड़ना होगा। उसके बाद टूथपेस्ट को अच्छे से सूखे कपड़े के साथ पोछने पर कार पर लगे खरोंच तुरंत ही ठीक हो जाएगा।