HUD डिस्प्ले क्या होता है? गाड़ियों में इसके इस्तेमाल से ड्राइवर को कितना मिलेगा फायदा
इस टेक्नोलॉजी में एक विशेष प्रकार का स्क्रीन कार के विंडशील्ड पर लगाया जाता है जो ड्राइवर के नजर के सीधे रास्ते पर जानकारी दिखाता है। इस तरह से ड्राइवर के नजर को सड़क से डिस्ट्रैक्ट नहीं होने देता है ये फीचर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय बहुत-सी गाड़ियों में सेफ्टी के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले (HUD) फीचर मिलने लगा है। बहुत से लोगों को इसके बारे में खास जानकारी नहीं है। इसलिए जब वह नई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो उन्हें इस फीचर का जरा भी अंदाजा नहीं रहता है और न ही उन्हें इससे मिलने वाले फायदों के बारे में पता है। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको इस खास फीचर के बारे में बताने वाले हैं। आइये आसान भाषा में और डिटेल में समझते हैं इसकी खासियतों के बारे में।
किसे कहते हैं HUD डिस्प्ले?
हेड अप डिस्प्ले (Head Up Display) एक टेक्नोलॉजी है, जो कार के विंडशील्ड पर जानकारी दिखाने के लिए उपयोग की जाती है। यह टेक्नोलॉजी आजकल कारों में बहुत लोकप्रिय हो रही है और उसके कई फायदे हैं। हेड अप डिस्प्ले का उपयोग ड्राइवर को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है।
ड्रावर को कितनी मिलती है राहत?
हेड अप डिस्प्ले एक टेक्नोलॉजी है, जो ड्राइवर को कार चलाते हुए उसकी नजर को आगे की ओर ले जाने से बचाती है। इस टेक्नोलॉजी में एक विशेष प्रकार का स्क्रीन कार के विंडशील्ड पर लगाया जाता है, जो ड्राइवर के नजर के सीधे रास्ते पर जानकारी दिखाता है। इस तरह से ड्राइवर के नजर को सड़क से डिस्ट्रैक्ट नहीं होने देता है ये फीचर, जिससे संभावित हादसों को रोकने में मदद मिलती है।
HUD डिस्प्ले में कौन-कौन से जानकारी मिलती है।
हेड अप डिस्प्ले में उन खास जानकारियों को दिखाया जाता है, जो गाड़ी के इंट्रूमेंट क्लस्टर में शो करता है। इस डिस्प्ले में आपकी गाड़ी कितने स्पीड में चल रही है, इसको दिखाया जाता है, वहीं इसके अलावा फुटब्रेक की जानकारी, नेविगेशन डायरेक्शन आदि दिखाई जाती है।
HUD डिस्प्ले (HUD Display) टेक्नोलॉजी आजकल कारों में बहुत लोकप्रिय हो रही है और उसके कई फायदे हैं। यह न केवल ड्राइवर के लिए सुरक्षित है, बल्कि उन्हें आरामदायक भी बनाता है। आइये जानते हैं इससे ड्राइविंग एक्सपीरिएंस में कितना पड़ता है असर?
1. सुरक्षा: HUD डिस्प्ले की सबसे बड़ी फायदे में से एक यह है कि यह ड्राइवर के लिए सुरक्षित होता है। इस फीचर को सेफ्टी फीचर के तौर पर लाया गया है, जहां ड्राइवर की नजर स्टेयरिंग के पीछे छिपे इंस्ट्रूमेंटल कंसोल पर न जाकर सामने सड़क की ओर रहे। बहुत बार ऐसा देखा गया है कि ड्राइवर जब अपनी गाड़ी की स्पीड या फिर फ्यूल चेक करता होता है तभी अचानक सामने से आ रही अन्य वाहन से टकरा जाता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ड्राइवर का सारा ध्यान डैशबोर्ड पर होता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि ये टेक्नोलॉजी ड्राइवर को सेफ रखने में मदद करती है।
2. आराम: HUD डिस्प्ले ड्राइवर को आरामदायक बनाता है। इसके द्वारा ड्राइवर को उनकी नजर निरंतर विंडशील्ड से हटाने की जरूरत नहीं होती है। यह उन्हें लंबे समय तक ड्राइव करने के दौरान थकान से दूर रखता है।
3. नेविगेशन के लिए फोन की जरूरत नहीं: HUD का काम सिर्फ सिर्फ जानकारी को डिस्प्ले करना नहीं है। इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम देखने को मिलता है। वहीं, रात के समय में इसके नाइट विजन फीचर की वजह से इसे देखना बहुत आसान हो जाता है।
4. लग्जरी फील: एक एडवांस फीचर्स जो आपके कार के केबिन में किसी AI तकनीक के होने का एहसास करवाता हो, किसे पसंद नहीं है। HUD को देखने पर ऐसा ही फील होता है, जिससे यह कार के केबिन में फील-गुड वाइब को बढ़ा देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।