Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ियों में RPM क्या होता है? प्रत्येक वाहन चालक को जानना जरूरी; यहां आसान भाषा में समझें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 10:55 AM (IST)

    जैसे ही आप अपनी गाड़ी की स्पीड को बढ़ाते हैं तो आप नोटिस कर सकते हैं कि एक नंबर से लेकर ऊपर नंबर की तरफ आरपीएम बढ़ता है और जैसे ही आप गाड़ी की गति धीमे करते हैं तो यह अंक फिर ऊपर से नीचे आने लगता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    प्रत्येक वाहन चालक को जानना है जरूरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आपने अक्सर इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर के ऊपर आरपीएम लिखा हुआ देखा होगा और जैसे ही आप अपनी गाड़ी की स्पीड को बढ़ाते होंगे वैसे ही वहां का जो मीटर है वह अप एंड डाउन होते हुए दिखाई देता होगा, तो यह RPM क्या होता है इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आप अपने गाड़ी के बारे में अच्छी समझ रख सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपने आरपीएम के नीचे 1 से लेकर 10 या 15 तक के अंक देखे होंगे, जैसे ही आप अपनी गाड़ी की स्पीड को बढ़ाते हैं, तो आप नोटिस कर सकते हैं कि एक नंबर से लेकर ऊपर नंबर की तरफ आरपीएम बढ़ता है और जैसे ही आप गाड़ी की गति धीमे करते हैं, तो यह अंक फिर ऊपर से नीचे आने लगता है। यह आरपीएम क्या होता है इसको आसान भाषा में समझते हैं।

    RPM क्या होता है?

    दरअसल, आरपीएम का अर्थ होता है Revolutions per minute। यानी की गाड़ी के इंजन में जितनी बार उसका पिस्टन रोटेट करता है उसको आरपीएम कहते हैं। 1 आरपीएम का अर्थ है 1 मिनट में इंजन के अंदर पिस्टन को 1000 बार रोटेट करना। ऐसे ही यह संख्या जैसे आगे बढ़ने लगती है वैसे ही आप उसको हजार से गुणा कर सकते हैं, यानी कि अगर 15 आरपीएम पर आपकी गाड़ी चल रही है, तब समझ लीजिए कि 15000 हजार बार 1 मिनट में गाड़ी का पिस्टन रोटेट करता है।

    ये क्यों जरूरी

    गाड़ी के अंदर आरपीएम इसलिए जरूरी होता है, क्योंकि आरपीएम की मदद से गाड़ी की गियर शिफ्टिंग, स्पीड और फ्यूल कंजप्शन की कैलकुलेशन की जाती है। जिससे ओवरऑल गाड़ी की रिफाइनमेंट अच्छी रहती है। जिससे बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलती है।