क्या होती है गाड़ी की टॉर्क वैल्यू , परफॉर्मेंस पर इसका कितना पड़ता है असर?
हर वो फोर्स जो किसी चीज को घुमाने में मदद करेगा वो टॉर्क होगा वहीं अगर इस काम को आप एक गति से करते हैं तो वह पावर कहलाता है। आसान भाषा में समझें गाड़ियों में कितना जरूरी होता है टॉर्क

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आपको अपने गाड़ियों से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना काफी जरूरी है। जैसे कि कितनी प्रकार की आती हैं कारें, गियरबॉक्स क्या होता है? RPM क्या होता है, टॉर्क क्या होता है आदि। हालांकि, इस खबर में आपको केवल टॉर्क के बारे में बताने जा रहे हैं और आपको आसान भाषा में बताएंगे टॉर्क के असल मतलब और फायदों के बारे में।
TORQUE क्या होता है?
जिन्होंने भी अपनी लाइफ में गाड़ी चलाया होगा, वो टॉर्क महसूस किए होंगे, लेकिन टेक्निकल शब्द होने के कारण लोग इससे अनजान रहते हैं। आसान भाषा में इसे समझें तो जब आप गाड़ी स्टॉर्ट करने के बाद एक्सिलेरेटर दबाते हों तो एक फोर्ट जेनरेट होता है, जिसके बाद गाड़ी चलने लगती है। मतलब ये कि जो झटका आप महसूस करते हैं वही टॉर्क स्पीड होता है।
फिजिक्स की भाषा में समझें
टॉर्क होता है ट्विस्टिंग फोर्स, यानी वो फोर्स जो किसी चीज को घुमाने (रोटेट) में मदद करता है। दरवाजे खोलने के लिए हैंडल घुमा रहे हैं, तो जो फोर्स लगाया है वो टॉर्क है। नट खोलने के लिए पाने पर जो फोर्स लगा रहे हैं, वो फोर्स भी टॉर्क है, यानी हर वो फोर्स जो किसी चीज को घुमाने में मदद करेगा वो टॉर्क होगा, वहीं अगर इस काम को आप एक गति से करते हैं तो वह पावर कहलाता है।
ट्विस्टिंग फोर्स लगते ही चल पड़ती है गाड़ी
सबसे पहले ट्विस्टिंग फोर्स को जान लेते हैं। ट्विस्टिंग फोर्स का अर्थ है वह बल जो आपको किसी वस्तु को घुमाने में मदद करता है। या यूं कहें कि किसी वस्तु को एक ही जगह पर तेज बल से घुमाने की स्थिति को टॉर्क फोर्स कहा जाता है, जबकि पावर एक गति के साथ टॉर्क फोर्स को संदर्भित करता है।
इन गाड़ियों में अधिक होता है टॉर्क
एसयूवी जैसे भारी वाहनों में अक्सर ऐसे इंजनों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें अधिक मात्रा में टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता होती है। जहां टॉर्क का उपयोग कार को एक्सलरेशन के शुरुआती चरणों में तेज रफ्तार हासिल करने में मदद करना है, वहीं पॉवर वाहन के पिक अप की दर निर्धारित करता है। जब केवल पॉवर और टॉर्क के आधार पर वाहन खरीदने की बात आती है, तो ज्यादातर पॉवर पर ही ध्यान दिया जाता है, क्योंकि यह वाहन के समग्र प्रदर्शन को प्रभावित करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।