Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो की i3S तकनीक कैसे करती है काम और क्या हैं इसके फायदे, जानिये

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 01:30 PM (IST)

    हीरो मोटोकॉर्प की i3S तकनीक काफी पॉपुलर हो चुकी है। यह तकनीक स्प्लेंडर समेत कंपनी की हर बाइक में मिलेगी। यह एक ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फीचर है जिससे फ्यूल की खपत पर कण्ट्रोल लगता है।

    हीरो की i3S तकनीक कैसे करती है काम और क्या हैं इसके फायदे, जानिये

    नई दिल्ली (बनी कालरा) हीरो मोटोकॉर्प की i3S तकनीक काफी पॉपुलर हो चुकी है। यह तकनीक स्प्लेंडर समेत कंपनी की हर बाइक में मिलेगी। यह एक ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फीचर है जिससे फ्यूल की खपत पर कण्ट्रोल लगता है। 1 अप्रैल से हीरो के सभी टू-व्हीलर्स अब BS-IV इंजन से लैस होंगे और साथ ही i3S तकनीक से भी। आइये जानते है कैसे काम करती है यह तकनीक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो की i3S तकनीक काफी पॉपुलर है। इसे आइडियल स्टार्ट-स्टॉप कहते है, अब यह तकनीक कैसे काम करती है और इसके फायदे क्या-क्या हैं आईये जानते हैं...i3S तकनीक से लैस बाइक जब रेडलाइट या कही भी 5 सेकंड के लिए रूकती है (न्यूट्रल में) तक इंजन अपने आप बंद हो जाता है फायदे और केवल क्लच प्रेस करने से इंजन स्टार्ट होता है। ऐसे में फ्यूल की बचत होती है। यह तकनीक हीरो आने वाले दिनों में अपने सभी मॉडल्स में लेकर आयेगा।

    अक्सर देखने में आता है कि लोग सिग्नल पर इंजन बंद नहीं करते। सोचते हैं कुछ देर की ही तो बात है और इंजन चालू रखते हैं ऐसे में फ्यूल की खपत होती है। और बाद में हम बाइक को ही दोष देने लगते हैं की माइलेज कम देती है। ऐसे में दोस्तों हीरो की नई i3S तकनीक काफी मददगार साबित होगी।