Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC vs DC Charger: इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए कौन बेहतर? आसान भाषा में समझें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 30 Apr 2023 10:34 AM (IST)

    एसी चार्जर का इस्तेमाल घर पर या फिर पब्लिक प्लेस कर सकते हैं ये इलेक्ट्रिक व्हीकल को 3-4 घंटे फुल चार्ज कर देता है। एसी चार्जर को घर पर भी वॉलबॉक्स इंस्टाल्ड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए बेस्ट चार्जिंग ऑप्शन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी तो आपने यह शब्द जरूर सुना होगा एसी और डीसी चार्जर। एसी और डीसी चार्जर होता क्या है और इससे आपकी ईवी को चार्ज करने में कितने हेल्प मिलती है, इसन खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं। ताकि जब भी आप अपनी ईवी चार्ज करें तो सही चार्जर का चुनाव कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी चार्जर

    एसी चार्जर का इस्तेमाल घर पर या फिर पब्लिक प्लेस कर सकते हैं, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल को 3-4 घंटे फुल चार्ज कर देता है। एसी चार्जर को घर पर भी वॉलबॉक्स इंस्टाल्ड करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

    3-4 घंटे में फुल चार्ज

    बहुत सारी इलेक्ट्रिक सरकारी बसें भारतीय सड़कों पर दौड़ने लगी हैं, जिनका बैटरी बहुत हैवी होता है, क्योंकि इन व्हीकल को लंबी दूरी तय करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में नॉर्मल चार्जर से कैसे चार्ज करेंगे तो बहुत ज्यादा समय लगेगा। इसलिए ऐसी हैवी गाड़ियों को AC चार्जर के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है। AC चार्जर को फास्ट चार्जर भी कह सकते हैं। क्योंकि AC चार्जर की मदद से गाड़ी की जो बैटरी होती है वह बहुत फास्ट चार्ज होती है। जैसा कि आपको ऊपर बताया था कि आप किसी भी 200- 300 किलोमीटर की रेंज वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल को मात्र 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

    DC CHARGE

    अगर आप अपनी ईवी को सबसे फास्ट तरीके से चार्ज करना चाहते हैं तो आपको डीसी चार्जर का इस्तेमाल करना होगा। डीसी चार्जर को अधिकतर पब्लिक प्लेस पर लगाया जाता है, जहां ईवी यूजर्स को काफी जल्दी रहती है। 50 किलोवॉट के डीसी चार्जर से ईवी यूजर मात्र 40 मिनट में 20 से लेकर 80 फीसद तक चार्ज कर सकते है। कुछ अल्ट्रा-फास्ट प्रमाणीकरण स्टेशन भी हैं जो पहले से ही 150kW से अधिक पॉवर जेनरेट करती हैं। यहां पर 30 मिनट के भीतर ईवी फूल चार्ज हो जाती है।

    दोनों में कौन बेहतर?

    इन दोनों को आपस में कंपेयर करें तो दोनों अपने इस्तेमाल के हिसाब से बेस्ट होती हैं, ये आपके जरूरत पर डिपेंड करता है। लेकिन ये भी बात सही है कि फास्ट चार्जर से रोजाना ईवी चार्ज नहीं करना चाहिए। इससे बैटरी की हेल्थ पर काफी असर पड़ता है।