Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है Android Auto, जानें बेहतरीन केबिन Experience के लिए कैसे करता है काम

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 09:52 AM (IST)

    नेविगेशन सिस्टम कार ड्राइवर को सही रास्ता बताने में मदद करता है। अगर आप Android Auto के माध्यम से मैप देखना चाहते हैं तो आपको गुगल मैप का इस्तेमाल करना पड़ेगा। लोकशन डालते ही आपके इंफोटेनमेंट सिस्टम की स्क्रीन पर नेविगेशन ऑन हो जाता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Android Auto कार प्ले कैसे करता है काम?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज कल किफायती कारों में भी Android Auto सिस्टम आने लगा है। अगर आपको भी Android Auto को कैसे चलाया जाता है और ये क्या है इसके बारे में नहीं पता तो आप सही जगह पर हैं, क्योकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं क्या होता है Android Auto और ये कैसे करता है काम के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या होता है Android Auto

    अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तभी आप आप Android Auto से कनेक्ट कर सतकते हैं। ये एक ऐसा फीचर होता है जिसके माध्यम से आप अपने इंफोनटेनमेंट सिस्टम से मोबाइल फोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इसको कनेक्ट करके आप नेविगेशन, म्यूजिक, कॉल मैसेज आदि फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। Android Auto केवल एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए है अगर आपके पास आई फोन है तो आपको एप्पल कार प्ले से कनेक्ट करवाना होगा।

    Navigation सिस्टम

    नेविगेशन सिस्टम कार ड्राइवर को सही रास्ता बताने में मदद करता है। अगर आप Android Auto के माध्यम से मैप देखना चाहते हैं तो आपको गुगल मैप का इस्तेमाल करना पड़ेगा। लोकशन डालते ही आपके इंफोटेनमेंट सिस्टम की स्क्रीन पर नेविगेशन ऑन हो जाता है, जिससे ड्राइवर बिना डिस्ट्रैक्ट हुए अपने लोकेशन पर पहुंच सकते हैं।

    कॉलिंग सिस्टम

    एंड्रॉइड ऑटो में कॉलिंग सिस्टम बेहतरीन है, क्योंकि अगर आपने अपने इंफोटेनमेंट सिस्टम पर नेविगेशन को ऑन किया है और उसी समय आपके पास कॉल आती है तो एंड्रॉइड ऑटो बिना किसी परेशानी के आपको कॉल पिक करने का मौका देता है। इसमें ड्राइवर कॉल और निवेगशन दोनों को आनंद एक ही समय उठा सकते हैं।

    नया इंटरफेस

    नए यूजर इंटरफेस कार्ड बेस्ड है। यह सुविधा बाय डिफॉल्ट है और स्क्रीन पर तीन कार्ड्स दिखाई देते हैं। पहला कार्ड नेविगेशन के लिए है। यह स्क्रीन की 60 प्रतिशत हिस्से में नजर आएगा। इसके अलावा डेस्टिनेशन टाइप करने के लिए सर्च बार और म्यूजिक बार स्क्रीन के 40 प्रतिशत हिस्से में नजर आते हैं।