Audi A8L में गोला-बारूद का भी नहीं पड़ेगा असर? आइये जानते हैं इस सिक्योरिटी एडिशन में क्या है खास?
Audi A8 L security Edition PAX रन-फ्लैट टायर्स कार टायर के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर चलती रहती है। यात्रा के दौरान टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम लगातार टायर प्रेशर चेक करता रहता है और एकदम मामूली बदलाव होने पर भी चेतावनी भेजता है। इससे ड्राइवर को सही समय पर प्रतिक्रिया करने में आसानी होती है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो ने हाल ही में ऑडी A8 L सिक्योरिटी एडिशन को लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन को बहुत ही खास तरीके से बनाया गया है। पूरी तरह से बुलेट प्रूफ इस गाड़ी में गोला-बारूद का बेहद कम असर पड़ेगा। यहां तक की इसमें इमरजेंसी एक्जिट के साथ-साथ फ्रेश एयर जैसे एडवांस फीचर हैं, जो किसी भी कीमत पर अंदर बैठे पैसेंजर की मदद करते हैं। आइये जानते हैं कितना खास है ये लग्जरी कार?
पावरफुल V8 4.0 TFSI इंजन : किसी खतरनाक स्थिति से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है कि जितनी जल्द संभव हो, तुरंत निकल भागें। असीमित मोबिलिटी सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट हो सकता है। ऑडी A8 L सिक्योरिटी में एक प्रभावशाली पावरट्रेन है, जो हमेशा टॉप परफॉरमेंस प्रदान करता है। 420 किलोवाट (571 एचपी) का आउटपुट और 800 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो किसी भी जगह से बेहद कम समय में निकलने के लिए बेस्ट है।
विशेष रूप से सुरक्षित पैसेंजर सेल : पैसेंजर सेल में बुलेटप्रूफ क्लास VR9 - विंडो VR10 को सपोर्ट करता है। महत्वपूर्ण व्हीकल एलीमेंट्स और कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक्स, दूसरी बैटरी और अनेक और उपकरण सुरक्षित किये गए हैं।
अंडरबॉडी पर मजबूत आर्मर-प्लेटिंग : विशेष एल्युमीनियम अलॉय भार की बचत करता है। इसके अंदर जो कंपोनेंट इस्तेमाल किये गए हैं, वो इतने बेस्ट क्वालिटी के हैं कि अगर गोला-बारूद से भी हमला किया जाता है तो ये आसानी से झेल सकता है।
छलकाव-रोधक फ्यूल टैंक : फ्यूल टैंक एक विशेष, रिएक्टिव पदार्थ से ढंका है, जो गैसोलीन के संपर्क में आने पर विस्तार बढ़ा देता है। शूटिंग की स्थिति में यह फ्यूल के छलकाव को काफी कम कर देता है।
PAX रन-फ्लैट टायर्स : यह कार टायर के क्षतिग्रस्त होने के बाद भी 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर चलती रहती है। यात्रा के दौरान टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम लगातार टायर प्रेशर चेक करता रहता है और एकदम मामूली बदलाव होने पर भी चेतावनी भेजता है। इससे ड्राइवर को सही समय पर प्रतिक्रिया करने में आसानी होती है।
इमरजेंसी अलार्म सिस्टम : यह सिस्टम इमरजेंसी की स्थिति में तेज रोशनी के द्वारा एक स्पेशल की में सभी इंडिकेटर्स को चमका कर और सायरन बजाकर ध्यान आकर्षित करता है।
अग्नि-शामक सिस्टम : असामान्य ताप होने की स्थिति में इंजन कम्पार्टमेंट में नोजल्स अंडरबॉडी और फ्यूल टैंक पर और व्हील हाउसिंग में एक अत्यंत प्रभावशाली अग्नि-शामक पदार्थ का स्प्रे करते हैं। अग्निशामक सिस्टम टेम्परेचर सेंसर्स द्वारा या सेंटर कंसोल में लगे बटन के जरिये हाथ से चालू होता है।
इमरजेंसी एग्जिट सिस्टम : एक बार एक्टिवेट होने पर (दो चरणों की प्रक्रिया), डोर हिंज के अंदर पायरोटेक्निक उपकरण को डोर हैंडल को आसानी से खींचकर काटा जा सकता है।
इमरजेंसी फ्रेश-एयर सिस्टम : यह सिस्टम गाड़ी में बैठे व्यक्ति को जलन करने वाली गैसों से खतरों की स्थिति में ताजी हवा देता है। एक एयर क्वॉलिटी सेंसर उस स्थिति में अपने आप फ्रेश-एयर फ्लैप्स को बंद कर देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।