Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo की बेस्‍ट सेलिंग एसयूवी है XC60, 70 लाख रुपये में मिलते हैं कैसे फीचर्स, कितना दमदार है इंजन, पढ़ें खबर

    यूरोप की लग्‍जरी वाहन निर्माता Volvo की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Volvo XC60 ने नई उपलब्धि को हासिल किया है। वोल्‍वो की इस एसयूवी ने किस तरह की उपलब्‍धि को हासिल किया है। किस तरह के फीचर्स, इंजन के साथ इसे ऑफर किया जाता है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 25 Jun 2025 04:43 PM (IST)
    Hero Image

    Volvo XC60

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। स्‍वीडन की प्रमुख वाहन निर्माता वोल्‍वो की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से लग्‍जरी एसयूवी के तौर पर Volvo XC60 को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी ने किस तरह की उपलब्धि को हासिल किया है। किस तरह के फीचर्स और इंजन के विकल्‍प के साथ इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo XC60 ने हासिल की उपलब्धि

    वोल्‍वो की ओर से ऑफर की जाने वाली लग्‍जरी एसयूवी Volvo XC60 ने हाल में ही नई उपलब्धि को हासिल कर लिया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह एसयूवी वोल्‍वो की बेस्‍ट सेलिंग एसयूवी बन गई है।

    कितनी हुई बिक्री

    वोल्‍वो से मिली जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी पहली बार 2008 में पेश किया गया था। उसके बाद से ही यह एसयूवी लगातार लोगों की पसंद बनी हुई है। लॉन्‍च के बाद से ही इसकी 2.7 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इसी के साथ यह एसयूवी Volvo 240 को भी पीछे छोड़ चुकी है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    वोल्‍वो इंडिया के एमडी ज्‍योति मल्‍होत्रा ने कहा कि Volvo XC60 को इतना लोकप्रिय बनाने वाली बात यह है कि यह वोल्वो की मूल विशेषता सुरक्षा के साथ पावर को कैसे सहजता से एकीकृत करती है। भारत भर के परिवारों के लिए XC60 स्कैंडिनेवियाई डिज़ाइन, SUV व्यावहारिकता और सबसे महत्वपूर्ण बात, वोल्वो कार चलाने से मिलने वाली मन की शांति का सही मिश्रण प्रदान करता है। यह एक भरोसेमंद और अच्छी तरह से बनाया गया पैकेज है जो पावर दिखाने और लोगों की सुरक्षा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें 15 स्‍पीकर के साथ ऑडियो‍ सिस्‍टम, लेन कीप एड, फॉग लैंप, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन मिटिगेशन, पा‍र्क असिस्‍ट, एलईडी लाइट्स, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टीपीएमएस, रियर कॉलिजन वार्निंग, नौ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आइसोफिकस चाइल्‍ड एंकरेज, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटिड सीट्स, मेमोरी सीट्स, मसाज सीट्स, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, नेविगेशन, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, रिमोट की जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    क्‍या है खासियत

    Volvo XC60 में क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। इस इंजन के साथ इसमें ऑल व्‍हील ड्राइव तकनीक और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाता है। इस इंजन से एसयूवी को 250 हॉर्स पावर और 360 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्‍पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और यह 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड सिर्फ 6.9 सेकेंड में हासिल करती है।

    कितनी है कीमत

    Volvo XC60 एसयूवी को भारतीय बाजार में 70.75 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम पर ऑफर किया जाता है। बाजार में इस एसयूवी को Audi Q6, BMW X3, Mercedes Benz GLC जैसी एसयूवी से कड़ी चुनौती मिलती है।