Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo कर रही XC90 Facelift को भारत में Launch करने की तैयारी, जानें कब आएगी, क्‍या हो सकता है बदलाव

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:59 AM (IST)

    Volvo XC90 Facelift 2025 यूरोप की वाहन निर्माता Volvo की ओर से बेहद सुरक्षित और बेहतरीन फीचर्स वाली कारों को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। किस गाड़ी को किस तरह के फीचर्स के साथ कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Volvo XC 90 Facelift को मार्च में भारत में लॉन्‍च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। स्‍वीडन की प्रमुख वाहन निर्माता Volvo की ओर से कई सेगमेंट में Cars And SUVs को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस सेगमेंट में किस तरह के फीचर्स के साथ कब तक नई गाड़ी को लॉन्‍च (upcoming Volvo cars)किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी नई गाड़ी

    Volvo की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से अभी औपचारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी गई है कि वह किस गाड़ी को लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि प्रीमियम एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Volvo XC90 के Facelift को बाजार में लाया जा सकता है।

    ग्‍लोबल स्‍तर पर हो चुकी है पेश

    कंपनी की ओर से इस एसयूवी को साल 2024 के सितंबर महीने में ही ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया जा चुका है। जिसके बाद अब इस एसयूवी के फेसिलफ्ट को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है।

    क्‍या होगा बदलाव

    जानकारी के मुताबिक एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में एक्‍सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव होंगे और कुछ नए फीचर्स को भी इसमें जोड़ा जाएगा। एसयूवी के फेसलिफ्ट में नए डिजाइन वाली ग्रिल, टी-शेप एलईडी डीआरएल, नई हेडलाइट्स को दिया जाएगा। इसके अलावा साइड और रियर प्रोफाइल में ज्‍यादा बदलाव की उम्‍मीद कम है। इंटीरियर में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ ही फोर जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कुछ नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।

    कितना दमदार होगा इंजन

    Volvo XC90 एसयूवी में कंपनी की ओर से दो लीटर टर्बोचार्ज इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ 48V माइल्‍ड हाइब्रिड या प्‍लग-इन हाइब्रिड तकनीक को दिया जा सकता है। माइल्‍ड हाइब्रिड इंजन के साथ इसे 250 पीएस की पावर और 360 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। वहीं प्‍लग-इन तकनीक के साथ एसयूवी को 455 पीएस की पावर और 709 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ एसयूवी में 8स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाएगा और इसमें ऑल व्‍हील ड्राइव को भी ऑफर किया जाएगा।

    कब होगी लॉन्‍च

    Volvo XC90 के Facelift को भारतीय बाजार में चार मार्च 2025 को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च के समय इसकी एक्‍स शोरूम कीमत एक करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। बाजार में इसका मुकाबला Mercedes Benz GLE, BMW X5, Audi Q7 और Lexus RX जैसी एसयूवी के साथ होगा।