Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EX30 Electric SUV होगी Volvo की ग्रीन कार, एंट्री लेवल एसयूवी का टीजर जारी

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 28 May 2023 12:04 PM (IST)

    Volvo EX30 Electric SUV वोल्वो EX30 इलेक्ट्रिक SUV C40 और XC40 के बाद ये कार वाहन निर्माता कंपनी का एक पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। इसका मुकाबला सीधा Tesla Model Y Volkswagen ID.4 और Kia EV6 से होगा। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Volvo EX30 teased again ahead of debut on 7th June 2023

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Volvo EX30 Electric SUV: Volvo काफी समय से अपनी आने वाली एंट्री - लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी EX30 का टीजर जारी किया है। ये छोटी लग्जरी ईवी अगले महीने पेश होगी। इससे पहले स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी ने इसकी कई बार टेस्टिग की है। आपको बता दें, वोल्वो EX30 इलेक्ट्रिक SUV C40 और XC40 के बाद ये कार वाहन निर्माता कंपनी का एक पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। आने वाली EX30 काफी छोटी होगी XC40 से भी। जो भारत में भी उपलब्ध होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo EX30 Electric SUV

    हालांकि, Volvo EX30 इलेक्ट्रिक SUV में कार ब्रांड के सिग्नेचर स्टाइल तत्व होंगे। जैसा कि टीजर में देखा जा सकता है, एसयूवी में वोल्वो के सिग्नेचर थॉर के हैमर एलईडी हेडलैंप, फ्रंट प्रोफाइल पर एक बंद पैनल और एलईडी टेल लाइट्स मिलेंगे। इतना सब होने के बाद ये कार दूसरी एसयूवी के मुकाबले डिजाइन में काफी शानदार है।

    Volvo EX30 electric SUV मुकाबला

    भारतीय बाजार में जब ये कार लॉन्च होगी इसके बाद इसका मुकाबला सीधा Tesla Model Y, Volkswagen ID.4 और Kia EV6 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा। कॉम्पैक्ट EV 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। अब इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Volvo EX30 दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी। बेस मॉडल में 51 kWh बैटरी पैक होगा, जबकि उच्च वेरिएंट पहले से और भी अधिक पावरफुल और 69 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। टॉप वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 480 किमी तक की रेंज का दावा करता है।

    Volvo EX30 electric SUV बैटरी पैक

    वोल्वो का दावा है कि आने वाली EX30 कार निर्माता की अब तक की सबसे ग्रीन कार होगी, जिसमें कंपनी के किसी भी मॉडल से अब तक का सबसे कम कार्बन फुटप्रिंट होगा। आपको बता दें,  कार XC40 और C40 रिचार्ज मॉडल की तुलना में 25 प्रतिशत CO2 फुटप्रिंट कटौती के साथ आने का दावा करती है। 

    comedy show banner