Volvo EX30 इलेक्ट्रिक एसयूवी की हो रही टेस्टिंग, भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च
Volvo EX30 यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल वोल्वो की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। इसके पहले इसकी टेस्टिंग की जा रही है। इसमें किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से बेहतरीन विकल्प ऑफर किए जा रहे हैं। यूरोप की वाहन निर्माता Volvo की ओर से भी जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर Volvo EX 30 को लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले इसकी टेस्टिंग की जा रही है। एसयूवी की क्या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
भारत में लॉन्च होगी Volvo EX 30
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वोल्वो की ओर से Volvo EX 30 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी के लॉन्च से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
क्या मिली जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी की टेस्टिंग के दौरान इसे भारत में देखा गया है। टेस्ट की जा रही यूनिट को पूरी तरह से ढका गया था। लेकिन इसकी टेल लाइट्स और डिजाइन की जानकारी सामने आई है। एसयूवी का डिजाइन वैसा ही रखा गया है जैसे इसे कई देशों में ऑफर किया जा रहा है। एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया जाएगा।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से इसे अभी कई देशों में ऑफर किया जाता है। जहां इस एसयूवी में डिजिटल की, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, एयर प्यूरीफायर, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर, टाइप सी यूएसबी पोर्ट, 360 डिग्री कैमरा, पार्क पायलट असिस्ट, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, डोर ओपनिंग अलर्ट और कॉलिजन अवाइडेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
कितनी है रेंज
वोल्वो की ओर से Volvo EX 30 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 69 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। जिसे आठ घंटे में चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह एसयूवी 407 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव के साथ दी गई मोटर से 315 किलोवाट की पावर मिलती है।
कब होगी लॉन्च
निर्माता की ओर से अभी इस एसयूवी के लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फेस्टिव सीजन तक इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
कितनी होगी कीमत
वोल्वो की ओर से Volvo EX30 के लॉन्च के समय ही सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन इस एसयूवी को Volvo EX40 और EC40 रिचार्ज के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।