Volkswagen अपनी इन दो Cars पर दे रही 2.70 लाख तक का छूट, प्रीमियम और एडवांस फीचर्स से है लैस
Volkswagen Virtus सेडान और Taigun SUV पर मई 2025 में भारी छूट मिल रही है। मई 2025 में Volkswagen Virtus पर 2.10 लाख रुपये तक तो Volkswagen Taigun SUV पर 2.70 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर में फ्लैट कैश डिस्काउंट एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल है। आइए जानते हैं कि इनके किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मई 2025 में Volkswagen Virtus सेडान और Taigun SUV दोनों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट ऑफर इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर मिल रहा है। वहीं, वेरिएंट के आधार पर लोगों को फ्लैट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि Volkswagen Virtus और Taigun पर मई 2025 में कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है?
Volkswagen Virtus
- मई 2025 में Volkswagen Virtus पर 2.10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके हाईलाइन और टॉप लाइन ट्रिम्स में 1.0-लीटर TSI AT वेरिएंट पर 1.90 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है और इसके GT लाइन ट्रिम पर 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके हाई-स्पेक 1.5-लीटर TSI DSG वेरिएंट (GT प्लस स्पोर्ट और क्रोम) पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, बाकी सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का स्क्रैपेज ऑफर दिया जा रहा है।
- Volkswagen Virtus को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जो 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसका 1.0-लीटर इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 1.5-लीटर इंजन 150 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। भारत में Virtus को 11.56 लाख से लेकर 19.40 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।
Volkswagen Taigun SUV
मई 2025 में Volkswagen Taigun पर 2.70 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके 1.0-लीटर TSI AT वेरिएंट पर 2.35 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके हाईलाइन पर 1.40 लाख रुपये और GT लाइन ट्रिम पर 1.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके 1.5-लीटर TSI DSG वेरिएंट पर बेहतरीन छूट मिल रही है। इसके GT प्लस स्पोर्ट ट्रिम पर 2 लाख रुपये तक और GT प्लस क्रोम पर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Taigun के बाकी सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बेनिफिट मिल रहा है। भारतीय बाजार में Volkswagen Taigun को 11.80 लाख रुपये से लेकर 19.83 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।