Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की Cars पर बंपर डिस्काउंट, Grand Vitara पर 1.7 लाख तक की छूट

    Updated: Wed, 14 May 2025 06:00 AM (IST)

    मई 2025 में Maruti Suzuki नेक्सा डीलर पोर्टफोलियो की सभी कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर में मारुति की Fronx Baleno Grand Vitara Ignis XL6 Invicto Ciaz और Jimny तक शामिल है। इनमें से सबसे ज्यादा छूट Grand Vitara पर मिल रहा है। नेक्सा की तरह ही अरीना डीलरशिप की गाड़ियों पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    Hero Image
    मई 2025 में Maruti Suzuki की कारों पर डिस्काउंट ऑफर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki अपने नेक्सा डीलर पोर्टफोलियो की सभी कारों पर मई 2025 में कई तरह के ऑफर दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में मारुति की Fronx, Baleno, Grand Vitara, Ignis, XL6, Invicto, Ciaz और Jimny शामिल है। मारुति की इन गाड़ियों पर एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर के साथ-साथ नकद छूट भी मिल रहा है। आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki कारों पर मई 2025 में कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Maruti Grand Vitara

    मारुति ग्रैंड विटारा पर मई 2025 में 1.7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट हाइब्रिड वेरिएंट MY2024 स्टॉक के ऊपर मिल रहा है। इसमें 70,000 रुपये तक की नकद छूट, 35,000 रुपये तक की विस्तारित वारंटी और 65,000 रुपये तक का स्क्रैपेज बोनस शामिल है। इसके 1.5-लीटर इंजन MY2024 पेट्रोल वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये डिस्काउंट मिल रहा है। इसके MY2025 हाइब्रिड मॉडल पर 1.25 लाख रुपये तक और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

    2. Maruti Invicto

    मारुति इनविक्टो पर 1.4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके टॉप-स्पेक मारुति इनविक्टो अल्फा+ वेरिएंट पर कुल 1.4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि 7-सीट और 8-सीट में उपलब्ध जेटा+ वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    3. Maruti Jimny

    मारुति जिम्नी पर मई 2025 में 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट पर मिल रहा है।

    4. Maruti Fronx

    मई 2025 में मारुति फ्रॉन्क्स पर 93,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह ऑफर 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट पर मिल रहा है, जिसमें नकद छूट और एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस के साथ-साथ 43,000 रुपये मूल्य के वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज भी शामिल है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और AMT गियरबॉक्स वाले टॉप ट्रिम्स पर 35,000 रुपये तक की छूट और मिड-स्पेक वेरिएंट में 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बेस Fronx सिग्मा और CNG वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है।

    5. Maruti Ignis

    मई 2025 में मारुति इग्निस के AMT से लैस वेरिएंट पर 60,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन ट्रिम्स पर 55,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

    6. Maruti Baleno

    मई 2025 में मारुति बलेनो पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसमें AMT से लैस और बेस बलेनो सिग्मा वेरिएंट पर यह ऑफर दिया जा रहा है। इसके सीएनजी वर्जन समेत बाकी पुराने सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

    7. Maruti Ciaz

    मई 2025 में मारुति सियाज के सभी वेरिएंट 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है, लेकिन कुछ डीलरों के पास अभी भी इस सेडान का स्टॉक है, जिसपर डिस्काउंट मिल रहा है।

    8. Maruti XL6

    मई 2025 में मारुति XL6 पर 25,000 रुपये तक के स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Arena की कारें अब हुईं ज्‍यादा सुरक्षित, इन कारों में स्‍टैंडर्ड तौर पर मिलेगी छह एयरबैग की सेफ्टी