14 अप्रैल को लॉन्च होगी Volkswagen Tiguan R-Line, पहली बार मिलेंगे ये दो फीचर्स
Volkswagen Tiguan R-Line भारतीय बाजार में 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी है। इसके लॉन्च होने से पहले इंजन फीचर्स और कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आ गई है। यह भारत में Volkswagen की पहली R-Line गाड़ी होने वाली है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen भारतीय बाजार में अपना पोर्टफोलियो को बढ़ाने जा रही है। इसके तहत कंपनी Volkswagen Tiguan R-Line को 14 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसके कलर ऑप्शन के बारे में पहले ही बता चुकी है। अब कंपनी ने इसके इंजन के बारे में बताया है। इसके साथ ही Volkswagen ने अपनी इस प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV के फीचर्स की जानकारी भी बता दी है। आइए जानते हैं, कि 2025 Volkswagen Tiguan R-Line में कौन-कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं।
डिजाइन और स्टाइल
- नई Tiguan R-Line का का डिजाइन एक्सटीरियर्स और इंटीरियर्स दोनों में स्पोर्टी और प्रीमियम फिनिश मिलती है। इसके फ्रंट में LED Plus हेडलाइट्स और एक स्ट्राइकिंग इल्यूमिनेटेड लाइट लाइन दी गई है।
- इसमें 'R-Line' इंस्पायर्ड 19 इंच के "Coventry" अलॉय व्हील्स और एक नया होरिजेंटल LED स्ट्रिप दिया गया है। इसकी स्पीड और एथलेटिक लुक को बनाए रखने के लिए एयर कर्टन्स दिए गए हैं, जो एयरफ्लो को ऑप्टिमाइज करते हैं।
Volkswagen Tiguan R-Line में मिलेंगे ये फीचर्स
- मसाज फ़ंक्शन और लम्बर सपोर्ट वाली स्पोर्ट सीटें
- 3-जोन ऑटो AC
- पार्क असिस्ट
- एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
- डुअल वायरलेस फ़ोन चार्जर
- 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
Volkswagen Tiguan R-Line में बहुत सारे सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Air Care Climatronic (3-zone) और Park Assist Plus जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दो स्मार्टफोन के लिए इंडक्टिव चार्जिंग भी मिलेगी है, जो एक बहुत ही यूजर-फ्रेंडली फीचर है। इसमें दिए गए स्पोर्ट्स कम्फर्ट सीट्स, मसाज फंक्शन और लंबर सपोर्ट जैसी सुविधाएं इसे लंबी ड्राइव्स के लिए एक आदर्श विकल्प बनाती हैं। इसमें 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर को पहली बार भारत में Volkswagen में देखने के लिए मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन और सेफ्टी फीचर्स
- भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही Volkswagen Tiguan R-Line में 12.9-इंच टचस्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
- इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
ये मिलेगा इंजन
इंजन | 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर | 204 PS (पहले से 14 PS से ज्यादा) |
टॉर्क | 320 Nm |
ट्रांसमिशन | 7-स्पीड DCT |
ड्राइवट्रेन | ऑल-ड्राइव व्हील (AWD) |
जर्मन ऑटोमेकर ने पुष्टि की है कि Volkswagen Tiguan R-Line में मौजूदा-स्पेक मॉडल जैसा ही 2-लीटर TSI इंजन मिलेगा, जो पहले से ज्यादा पावर जनरेट करता है।
कलर ऑप्शन
Volkswagen Tiguan R-Line को पर्सिमोन रेड मेटैलिक, नाइटशेड ब्लू मेटैलिक, ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक, ओरिक्स व्हाइट मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट, सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक और ऑयस्टर सिल्वर मेटैलिक कल में लॉन्च किया जाएगा।
संभावित कीमत और प्रतिद्वंद्वी
Volkswagen Tiguan R-Line को भारत में 14 अप्रैल, 2025 को पेश किया जाएगा। भारत में इसकी कीमत लगभग एक्स-शोरूम कीमत 55 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Jeep Compass, Hyundai Tucson और Citroen C5 Aircross से देखना के लिए मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।