Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Tiguan R-Line पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, मिल रहा 3 लाख तक का डिस्काउंट

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:42 PM (IST)

    Volkswagen Tiguan R-Line जो अप्रैल 2025 में 49 लाख रुपये में लॉन्च हुई थी अब 46 लाख रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इस पर नकद छूट एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलाकर 3 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है और यह सात सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी हैं।

    Hero Image
    Volkswagen Tiguan R-Line पर 3 लाख तक का डिस्काउंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Volkswagen Tiguan R-Line के लॉन्च हुए अभी तीन महीने भी नहीं हुए है और अब इस पर लाखों रुपये का डिस्काउंट मिलने लगा है। टिगुआन आर-लाइन को भारतीय बाजार में अप्रैल 2025 में 49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46 लाख रुपये पहुंच गई है। कंपनी की तरफ से इसे खरीदने पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह तीनों मिलाकर 3 लाख रुपये तक की छूट Tiguan R-Line पर दी जा रही है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Volkswagen की यह कार किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Tiguan R-Line का इंजन

    Volkswagen Tiguan R-Line

    इसमें 2.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 201 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करते हैं। इसे सात-स्पीड DSG, 4-मोशन AWD गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। यह कार महज सात सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। हालांकि, डीजल-संचालित और सात-सीटर प्रतिद्वंद्वियों के प्रभुत्व वाले सेगमेंट में इसकी अपील सीमित रही है। इसके साथ ही टिगुआन आर-लाइन की बिक्री भी काफी धीमी रही है।

    Volkswagen Tiguan R-Line के फीचर्स

    Volkswagen Tiguan R-Line

    इसे कई प्रीमियम फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। इसमें 2.9-इंच टचस्क्रीन, 10.3-इंच डिजिटल कॉकपिट, मैट्रिक्स LED हेडलैंप, एम्बिएंट लाइटिंग और 21 असिस्ट फंक्शन्स के साथ लेवल 2 ADAS सूट दिया जाता है। इसमें नौ एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड मसाज सीटें भी मिलती है।

    बिक्री रही काफी धीमी

    Volkswagen Tiguan R-Line को भारत में CBU यानी री तरह से निर्मित इकाई के रूप में लाया गया है, जिसकी वजह से इसकी कीमत इसके सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से काफी ज्यादा है। हालांकि, इसकी हॉट हैच सिबलिंग, गोल्फ जीटीआई, जिसकी कीमत एक्स-शोरूम 53 लाख रुपये है। उसका पहला सिपमेंट पूरी तरह से बिक चुका है।

    यह भी पढ़ें- Skoda, Volkswagen की कारों में मिली खराबी की जानकारी, 1800 से ज्‍यादा यूनिट्स के लिए जारी हुआ रिकॉल