Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen ने फिर दिखाई अपनी मजबूती, लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल किए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 01:51 PM (IST)

    Volkswagen Tera ने लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। ब्राजील में निर्मित यह गाड़ी अमेरिकी और अफ्रीकी बाजारों में बेची जाती है। MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी इस गाड़ी में 6 एयरबैग ESC सीट बेल्ट रिमाइंडर और ADAS जैसे फीचर्स हैं। वयस्क सुरक्षा के लिए इसने 89.88% और बच्चों की सुरक्षा के लिए 87.25% स्कोर किया। साइड इम्पैक्ट में छाती को मार्जिनल सुरक्षा मिली।

    Hero Image
    फॉक्सवैगन टेरा लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen ने एक बार साबित कर दिया है कि उनकी गाड़ियां कितनी सेफ है। कंपनी की एक गाड़ी ने लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में में पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जिसका नाम Volkswagen Tera है। इसका प्रोडक्शन ब्राजील में किया जाता है और बिक्री अमेरिकी और अफ्रीकी बाजारों में होती है। जिस प्लेटफॉर्म पर इसे डेवलप किया गया है, उसी MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर कंपनी भारत में एक नई सब-4-मीटर SUV लाने की प्लानिंग कर रही है। आइए जानते है कि Volkswagen Tera किन बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Tera के सेफ्टी फीचर्स

    इसने लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार हासिल किए हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), सीट बेल्ट रिमाइंडर, बेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही ADAS के लेन सपोर्ट सिस्टम (LSS), रोड एज डिटेक्शन (RED) और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD) फीचर्स भी मिलते हैं।

    वयस्क यात्रियों की सुरक्षा

    Volkswagen Tera में वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसने 35.95 अंक या कुल 89.88% स्कोर हासिल किया है। इसमें ड्राइवर और सामने वाले यात्री के सिर और गर्दन को अच्छी सेफ्टी मिली है। साइड इंपैक्ट टेस्ट में, सिर, पेट और पेल्विस को अच्छी सेफ्टी मिली है, जबकि छाती को 'पर्याप्त' सुरक्षा मिली। साइड पोल इंपैक्ट में, सिर, पेट और पेल्विस को अच्छी सुरक्षा मिली, लेकिन छाती को 'मार्जिनल' सुरक्षा मिली। व्हिपलेश टेस्ट में, वयस्क गर्दन को अच्छी सुरक्षा मिली।

    बच्चों की सुरक्षा

    Volkswagen Tera ने बच्चों की सुरक्षा की टेस्टिंग में 42.75 अंक या कुल 87.25% स्कोर हासिल किया है। 1.5 साल के बच्चे के डमी के लिए पीछे की ओर फेसिंग ISOFIX सीट ने सिर को एक्सपोजर से बचाने का सही से काम किया। 3 साल के बच्चे के डमी के लिए भी ऐसे हा रिजल्ट देखने के लिए मिला। साइड इंपैक्ट टेस्ट में, दोनों चाइल्ड रिस्ट्रेंट सिस्टम ने पूरी सुरक्षा प्रदान की।

    यह भी पढ़ें- Value For Money Variant: Mahindra Thar Roxx खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर विकल्‍प

    comedy show banner
    comedy show banner