Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Value For Money Variant: Mahindra Thar Roxx खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर विकल्‍प

    Value For Money Variant Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Mahindra Thar Roxx को भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस एसयूवी के किस वेरिएंट को खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 19 Jun 2025 12:05 PM (IST)
    Hero Image
    Mahindra Thar Roxx का कौन सा वेरिएंट है Value For Money

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। Mahindra की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Mahindra Thar Roxx को ऑफर किया जाता है। लॉन्‍च के बाद से ही इस एसयूवी की बाजार में काफी ज्‍यादा मांग है। इस एसयूवी के किस वेरिएंट (Value For Money Variant) को खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन सा वेरिएंट है Value For Money

    महिंद्रा की ओर से थार रॉक्‍स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इसमें निर्माता की ओर से कुल छह वेरिएंट्स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। जिसमें से सबसे बेहतर विकल्‍प MX5 वेरिएंट का है।

    MX5 में कैसे हैं फीचर्स

    Mahindra Thar Roxx के MX5 वेरिएंट को मिड वेरिएंट के तौर पर ऑफर किया जाता है। इसमें चार स्‍पीकर, दो ट्वीटर, 26.03 सेमी एचडी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्‍स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्‍टमेंट, स्‍लाइडिंग आर्मरेस्‍ट, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, एक्‍टिव कार्बन फिल्‍टर, रियर एसी वेंट, ऑटो हेडलैंप, फॉलो मी हेडलैंप, ऑटो वाइपर, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, लेदरेट अपहोल्‍स्‍ट्री, फुटवेल लाइट, अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप, ड्यूल टोन इंटीरियर, सिंगल पेन सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    कितना है सुरक्षित

    Thar Roxx के MX 5 वेरिएंट में छह एयरबैग, टीपीएमएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, हाइट एडजस्‍टेबल फ्रंट सीट बेल्‍ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, इम्‍पैक्‍ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इमोबिलाइजर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर डिस्‍क ब्रेक, ईएससी, ईबीडी, एबीएस, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, वीडीसी, एचएचसी, एचडीसी, एचबीए, टीसीएस, आरओएम, ईएसएस, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

    कितना दमदार इंजन

    महिंद्रा की ओर से थार रॉक्‍स MX5 वेरिएंट में दो इंजन के विकल्‍प दिए जाते हैं। जिसमें पहला विकल्‍प दो लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का है। जिसको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाता है। वहीं डीजल इंजन के तौर पर इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का इंजन मिलता है, जिसके साथ 4X4 और RWD का विकल्‍प मिलता है।

    कितनी है कीमत

    Mahindra Thar Roxx के MX5 वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 16.70 लाख रुपये से शुरू होती है। MX5 के MT 4WD वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 19.39 लाख रुपये तक है।