Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen के Taigun और virtus का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, बुकिंग के आधार पर होगा प्रोडक्शन

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 05:47 PM (IST)

    Volkswagen Taigun virtus special edition नए वेरिएंट की शुरुआत के साथ वोक्सवैगन इंडिया जीटी बैज को और अधिक दमदार बना रही है।Taigun के पास अब जीटरी डीएसजी और जीटी प्लस मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट हैं। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Volkswagen के Taigun और virtus का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen Passenger cars ने आज जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन के साथ Taigun और virtus का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि जिसको भी जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन लेना है वो वोक्सवैगन इंडिया की वेबसाइट पर जाकर बुक करें वहीं कंपनी भी बुकिंग के हिसाब से ही कार को बनाएगी।   इस कार की डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Taigun और Virtus

    नए वेरिएंट की शुरुआत के साथ, वोक्सवैगन इंडिया जीटी बैज को और अधिक दमदार बना रही है। Taigun के पास अब जीटरी डीएसजी और जीटी प्लस मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट हैं, जिसकी कीमत 16.79 लाख रुपये और 17.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आती हैं।

    वोक्सवैगन वर्टस अब जीटी प्लस वेरिएंट 

    वोक्सवैगन वर्टस अब जीटी प्लस वेरिएंट पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। जिसकी कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। चलिए आपको वेरिएंट के आधार पर कीमत के बारे में बताते हैं। टाइगुन जीटी डीएसजी 16.79 लाख रुपये है। जीटी प्लस एमटी की कीमत 17.79 लाख रुपये है। वहीं virtus जीटी प्लस एमटी की कीमत 16.89 लाख रुपये है।

    GT Edge Limited Collection

    टाइगुन जीटी प्लस एमटी डीप ब्लैक पर्ल  की कीमत 17.99 लाख रुपये है। जीटी प्लस एमटी कार्बन स्टील ग्रे मैट 18.19 लाख रुपये है। जीटी प्लस डीएसजी डीप ब्लैक पर्ल 19.25 लाख रुपये है। जीटी प्लस डीएसजी कार्बन स्टील ग्रे मैट 19.45 लाख रुपये है। वर्चुस जीटी प्लस एमटी डीप ब्लैक पर्ल 17.09 लाख रुपये है।जीटी प्लस डीएसजी डीप ब्लैक पर्ल 18.76 लाख रुपये है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने फन -टू-ड्राइव की विरासत के साथ जीटी बैज को टाइगुन और वर्टस के परफॉर्मेंस लाइन (1.5l TSI EVO इंजन) वेरिएंट पर पेश किया गया था।