Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Polo का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कई प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स से है लैस

    वोक्सवैगन ने अपनी पॉपुलर हैचबैक पोलो की 50वीं वर्षगांठ पर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह एडिशन स्टाइल ट्रिम पर बेस्ड है और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपग्रेड किया गया है। जर्मनी में लॉन्च की गई इस कार की कीमत 28200 यूरो है। इसमें क्रिस्टल ब्लू मेटैलिक पेंट और बी-पिलर पर 3D ‘50’ बैज दिया गया है। इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 12 Jun 2025 05:50 PM (IST)
    Hero Image
    Volkswagen Polo का 50वां वर्षगांठ एडिशन लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen इस साल अपनी पॉपुलर हैचबैक Polo की 50वीं वर्षगांठ पर इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह नया एडिशन सेकंड-फ्रॉम-बेस स्टाइल ट्रिम पर बेस्ड है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपग्रेड किया गया है। इसे जर्मनी में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 28,200 यूरो (लगभग 27.88 लाख रुपये) है। आइए जानते हैं कि Volkswagen Polo Edition 50 को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है नया?

    1. Polo Edition 50 में क्रिस्टल ब्लू मेटैलिक पेंट और बी-पिलर पर 3D ‘50’ बैज दिया गया है। इसमें 16-इंच ‘कोवेंट्री’ व्हील्स स्टैंडर्ड दिया गया है, लेकिन खरीदार 17-इंच टोरोसा व्हील्स का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके रियर विंडोज में डार्क टिंट भी दिया गया है, जो इसके प्रीमियम अपील को बढ़ाता है।
    2. इसके इंटीरियर में स्पोर्ट्स सीट्स, स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट डोर सिल्स और डैशबोर्ड पर ‘50’ बैजिंग दी गई है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा, टू-जोन ऑटोमैटिक AC, कीलेस एंट्री, क्रोम-फिनिश्ड पैडल्स, एम्बिएंट लाइटिंग, ब्लैक हेडलाइनर, फ्रंट सीट्स के लिए हीटिंग फंक्शन, रियर-व्यू कैमरा और ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कैसा है इंजन

    Volkswagen Polo Edition 50 में 1-लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल TSI इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 95 hp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    भारत में कब होगी लॉन्च?

    Volkswagen Polo Edition 50 के साथ कंपनी अपनी 50 साल की विरासत को सेलिब्रेट कर रही है। इसमें दिया गया क्रिस्टल ब्लू पेंट, ‘50’ बैजिंग, और प्रीमियम फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ और टू-जोन AC इसे एक खास लिमिटेड एडिशन बनाते हैं। इसका 1-लीटर TSI इंजन किफायती होने के साथ ही काभी बेहतरीन परफॉर्मेस देता है। अभी इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Mercedes-AMG G 63 का कलेक्टर एडिशन भारत में लॉन्च, केवल 30 लोग ही बन पाएंगे इसके मालिक