Volkswagen Cars पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, Tiguan पर मिल रही 3 लाख तक की छूट
Volkswagen ने हाल ही में Tiguan R Line SUV लॉन्च की थी और अब इस पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। Taigun SUV और Virtus Sedan पर भी 2.5 लाख रुपये तक की छूट है। Tiguan R Line पर 3 लाख तक की छूट है जिसमें 2 लाख रुपये कैश डिस्काउंट शामिल है। Virtus के टॉपलाइन वेरिएंट पर 2 लाख तक की छूट मिल रही है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप SUV Tiguan R Line को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, लेकिन लॉन्च के सिर्फ तीन महीने के बाद ही इस SUV पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही कंपनी की दूसरी गाड़ियों जैसे Taigun SUV और Virtus Sedan भी 2.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। आइए विस्तार में जानते हैं कि जुलाई 2025 में Volkswagen की गाड़ियों पर कुल कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
Volkswagen Tiguan R Line पर डिस्काउंट
Volkswagen Tiguan R Line को अप्रैल 2025 में भारत में लॉन्च किया गया था। इस SUV को पूरी तरह से CBU रूप में भारत लाया गया है और इसका केवल एक ही वेरिएंट R Line को भारत में ऑफर किया जाता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख रुपये है। लॉन्च के केवल ढाई महीने के बाद ही इस पर भारी छूट दी जा रही हैं। इस पर 3 लाख रुपये तक की कुल छूट दी जा रही है। जिसमें से 2 लाख रुपये कैश डिस्काउंट और 1 लाख रुपये बाकी फायदे शामिल हैं।
Volkswagen Virtus पर डिस्काउंट
- Virtus के 1.0-लीटर TSI टॉपलाइन AT वेरिएंट पर 2 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके हाइलाइन वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक का बोनस दिया जा रहा है। इसके GT Line वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- Virtus के 1.5-लीटर TSI वेरिएंट्स पर भी जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। इसके GT 1.5 DSG Chrome वेरिएंट पर 35,000 रुपये की सीधी छूट और 70,000 तक के एक्स्ट्रा बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इसके GT Plus Sport वेरिएंट्स पर 1.10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
Volkswagen Taigun पर डिस्काउंट
Taigun के 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर GT वेरिएंट पर बारी छूट दी जा रही है। इसके 1.0-लीटर TSI Topline AT वेरिएंट पर 2.50 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके Highline वेरिएंट पर 1.12 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही GT Line वेरिएंट पर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Taigun 1.5-लीटर GT वेरिएंट्स (Chrome और Sport) पर 2.44 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें MT और DSG दोनों ट्रांसमिशन शामिल है।
डिस्क्लेमर: डिस्काउंट्स डीलरशिप, स्टॉक अवेलेबिलिटी और जगह के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए आपको खरीदारों को सलाह दी जाती है कि आप अपने नजदीकी Volkswagen शोरूम पर जाकर सही ऑफर्स की जानकारी जरूर लें।
यह भी पढ़ें- Volkswagen Tiguan के बेस वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।