Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज लॉन्‍च होगी Volkswagen Golf GTI, Mini Cooper से मिलेगी कड़ी चुनौती, जानें कैसे होंगे फीचर्स और कितनी हो सकती है कीमत

    Volkswagen Golf GTI launch जर्मनी की वाहन निर्माता फॉक्‍सवैगन की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में Volkswagen Golf GTI को आज औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। फॉक्‍सवैगन की नई कार में कितना दमदार इंजन मिलेगा। किस तरह के फीचर्स मिलेंगे। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 26 May 2025 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    Volkswagen Golf GTI को आज लॉन्‍च किया जाएगा। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली जर्मनी की वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से आज औपचारिक तौर पर प्रीमियम कार सेगमेंट में Volkswagen Golf GTI को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इस कार में किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे। कितना दमदार इंजन मिलेगा। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया जाएगा। किस कार से इसे चुनौती मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी Volkswagen Golf GTI

    फॉक्‍सवैगन की ओर से आज गोल्‍फ जीटीआई को औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इस कार को सीमित संख्‍या में ही ऑफर किया गया है। बुकिंग शुरू होते ही इसके पहले बैच के लिए ऑर्डर पूरे हो चुके हैं।

    कैसे होंगे फीचर्स

    Volkswagen Golf GTI में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, सात स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम, वायरलेस चार्जर, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्‍टार्ट, जीटीआई बैजिंग, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 45 लीटर की क्षमता के पेट्रोल टैंक को दिया जाएगा।

    कितनी होगी सुरक्षित

    इसमें सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ब्रेक असिस्‍ट, इलेक्‍ट्रॉनिक फ्रंट डिफरेंशियल लॉक, एडेप्‍टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्‍ट, फ्रंट असिस्‍ट, रियर व्‍यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

    कितना दमदार इंजन

    Volkswagen Golf GTI में दो लीटर की क्षमता के टीएसआई इंजन मिलेगा। इस इंजन से कार को 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में सिर्फ 5.9 सेकेंड का समय लगेगा। दो लीटर के इंजन से कार को 265 हॉर्स पावर और 370 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 7स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन मिलेगा।

    कितनी होगी कीमत

    लॉन्‍च के समय ही इसकी सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी। निर्माता इसे सीबीयू के तौर पर भारत लाएगी। ऐसे में संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 50 से 60 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

    किनसे है मुकाबला

    फॉक्‍सवैगन की ओर से इस कार को प्रीमियम कार के तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला मिनी कूपर जैसी कारों के साथ होगा।