Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Golf GTI स्पोर्टी लुक के साथ होगी लॉन्च, मिलेंगे कई एडवांस और प्रीमियम फीचर्स

    Volkswagen Golf GTI भारतीय बाजार में मई 2025 में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसके लॉन्च होने की पुष्टि कर दी है। भारत में इसका मुकाबला Mini Cooper S से देखने के लिए मिलेगा। यह कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आ सकती है। इसके इंटीरियर को भी कई प्रीमियम फीचर्स से लैस किया जाएगा जिससे आपको स्पोर्टी कार की फीलिंग होगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 16 Apr 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    Volkswagen Golf GTI मई 2025 में लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen ने हाल ही में अपनी नई Tiguan R-Line को लॉन्च किया है। कंपनी अब भारतीय बाजार में अपनी दूसरी कार को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। जर्मन कंपनी भारत में Volkswagen Golf GTI को लॉन्च करने वाली है। यह भारत में मई 2025 में लॉन्च होने वाली है। इसे पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं कि Volkswagen Golf GTI में क्या कुछ खास मिल सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटीरियर

    • इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और स्लीक ग्रिल मिलेगी। इसमें DRLs के ठीक ऊपर लाल रंग की पट्टी दी गई है, जो कुछ कास कलर कॉम्बिनेशन साथ देखने पर आकर्षक कंट्रास्ट जोड़ती है। Volkswagen Golf GTI के बंपर पर हनीकॉम्ब कॉम्ब पैटर्न के साथ एक आक्रामक डिजाइन दिया गया है, जो फॉग लैंप को बड़े करीने से उनमें एकीकृत किया गया है।
    • इसके साइड प्रोफाइल में बॉडी-कलर ORVMs और डोर हैंडल दिया गया है। इसमें 18-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और सभी पहियों पर रेड ब्रेक कैलिपर्स हैं। पीछे की तरफ रैप-अराउंड टेल लाइट्स दी गई है, जो सर्कुलर डुअल एग्जॉस्ट पाइप लुक को पूरा करते हैं।

    Volkswagen Golf GTI

    इंटीरियर

    Volkswagen Golf GTI में आपको स्पोर्टी फील मिले इसके लिए कंट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम देखने के लिए मिल सकता है। इसमें टार्टन सीटें भी होंगी, जो सभी Volkswagen GTI के साथ पेश की जाती है। इसके अलावा, आगे सीटों पर GTI बैजिंग देखने के लिए मिलेगी, जो लाल रंग के उभरी हुई होंगी।

    फीचर्स

    इसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ-साथ 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, हेड अप डिस्प्ले, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, 30-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, हीटेड फ्रंट सीटें और तीन-जोन ऑटो AC जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

    Volkswagen Golf GTI

    सेफ्टी फीचर्स

    Volkswagen Golf GTI में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए  6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।

    इंजन

    इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो 265 PS की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

    कीमत

    Volkswagen Golf GTI को भारतीय बाजार में करीब 52 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला  Mini Cooper S से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- 2025 Skoda Kodiaq कल होगी लॉन्‍च, Fortuner, Gloster, Tiguan को मिलेगी कड़ी चुनौती, जानें कितनी हो सकती है कीमत