Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Cars पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, 2.5 लाख तक की मिल रही छूट

    Volkswagen ने भारतीय बाजार में ऑटोफेस्ट 2025 प्रोग्राम शुरू किया है जो जुलाई के अंत तक चलेगा। इसमें एक्सचेंज लाभ फाइनेंस योजनाएं और सर्विस पैकेज शामिल हैं। वर्टस और टाइगन मॉडल पर विशेष छूट मिल रही है जिसमें 1 लाख रुपये तक के एक्सचेंज और लॉयल्टी रिवॉर्ड्स शामिल हैं। टाइगन पर 2.5 लाख रुपये तक और वर्टस पर 1.7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    जुलाई 2025 में Volkswagen कारों पर धांसू डिस्काउंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen ने भारतीय बाजार में अपने सालाना ऑटोफेस्ट 2025 प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह जुलाई 2025 के आखिरी तक चलेगा। इसके तहत कंपनी ग्राहकों को कई बेहतरीन ऑपर पेश कर रही है, जिनमें एक्सचेंज लाभ, फाइनेंस योजनाएं, लॉयल्टी रिवॉर्ड्स और बेहतरीन सर्विस पैकेज तक शामिल है। आइए जानते हैं कि जुलाई 2025 में Volkswagen Cars पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Cars पर डिस्काउंट ऑफर

    ऑटोफेस्ट 2025 में ग्राहकों को कई तरह के फायदे मिलेंगे। इसमें ग्राहकों को एक्सचेंज और लॉयल्टी बेनेफिट मिलेगा, जिसके तहत ग्राहक अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करके या ब्रांड के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए आकर्षक लाभ पा सकते हैं। कंपनी स्पेशल फाइनेंस स्कीम दे रही है। ग्राहकों को मुफ्त वाहन मूल्यांकन और टेस्ट ड्राइव दे रही है, जिसकी वजह से ग्राहक जिस कार को खरीदने जा वाले हैं उसके बारे ज्यादा अच्छी तरह से जान सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को ऑटोफेस्ट 2025 के तहत सर्विस और मेंटेनेंस ऑफर्स भी दे रही है।

    इन मॉडल्स पर मिल रहा है फायदा

    जुलाई 2025 में Volkswagen की पॉपुलर सेडान Virtus और एसयूवी Taigun पर यह ऑफर दे रही है। ग्राहक अपनी पुरानी कार के बदले 1 लाख रुपये तक के एक्सचेंज और लॉयल्टी रिवॉर्ड्स का लाभ उठा सकते हैं। टाइगन पर 2.5 लाख रुपये तक और वर्टस पर 1.7 लाख रुपये तक का कुल डिस्काउंट मिल रहा है।

    भारत में Volkswagen की मौजूदा लाइनअप

    • Volkswagen Taigun: 11.80 लाख रुपये से 19.83 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)
    • Volkswagen Virtus: 11.56 लाख रुपये से 19.40 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)
    • Volkswagen Tiguan R-Line: 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
    • Volkswagen Golf GTI: 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    ऊपर बताए गए सभी ऑफर्स केवल जुलाई 2025 के अंत तक ही मिलने वाला है। इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाकर आप अपनी पसंदीदा Volkswagen कार को खरीद सकते हैं। आप डिस्काउंट की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी Volkswagen शोरूम पर विजिट करें।

    यह भी पढ़ें- Xiaomi की कारें चीन के बाहर भी बिक्री के लिए होंगी उपलब्‍ध, क्‍या भारत में भी हो सकती है लॉन्‍च?