Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla कार के वायरल वीडियो ने खोल दी आंखें! जानें कैसे AI जैसी नई तकनीक पर आंखें मूंद कर भरोसा करने से हो सकता है बड़ा खतरा

    Updated: Sat, 10 May 2025 02:00 PM (IST)

    AI trust issues दुनियाभर में वाहन निर्माताओं की ओर से कारों को लगातार नई नई तकनीक के साथ ऑफर किया जा रहा है। इनमें ADAS AI जैसे कई फीचर्स हैं जिनसे कार चलाते समय लापरवाही की कई वीडियो सामने आती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर हाल में एक ऐसा वीडियो पोस्‍ट किया गया है जिसमें एआई जैसी तकनीक पर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    एआई जैसी तकनीक पर पूरा भरोसा कितना खतरनाक हो सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत के साथ ही दुनियाभर में कई वाहन निर्माता लगातार नई तकनीक को कारों में ऑफर किया जा रहा है। लेकिन इस तरह की तकनीक पर पूरी तरह से भरोसा करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारों में लगातार मिल रही नई तकनीक

    पिछले कुछ सालों में भारत ही नहीं दुनियाभर में कारों की तकनीक में काफी बदलाव हुआ है। कुछ सालों में ही कारों में ऐसी तकनीक ऑफर की जा रही हैं जिनको पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। ADAS, AI, क्रूज कंट्रोल जैसी ऐसी कुछ तकनीक हैं जिनके कारण कार चलाने का अनुभव पूरी तरह से बदल रहा है।

    तकनीक पर पूरा भरोसा है खतरनाक

    भले ही कारों में नई नई तकनीक को दिया जा रहा है। जिससे कार चलाने का अनुभव आसान होने के साथ ही बदल रहा है। लेकिन ऐसी तकनीकों पर पूरी तरह से भरोसा करना काफी ज्‍यादा खतरनाक भी हो सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    सोशल मीडिया पर जारी वीडियो

    सोशल मीडिया पर हाल में ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक टेस्‍ला की कार को सेल्‍फ ड्राइविंग तकनीक के साथ चलाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में टेस्‍ला की कार दूसरी कार को जब ओवरटेक करती है तो दूसरी कार सेल्‍फ ड्राइविंग टेस्‍ला के पास आ जाती है और कार की AI जैसी तकनीक इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाती।

    ड्राइवर ने दिखाई समझदारी

    कार को भले ही सेल्‍फ ड्राइविंग और एआई तकनीक की मदद से चलाया जा रहा था। लेकिन ड्राइवर ने भी समझदारी दिखाते हुए स्‍टेयरिंग पर तुरंत कंट्रोल किया जिससे हादसा होने से बच गया।

    वीडियो में उठा सवाल

    जिस सोशल मीडिया हैंडल पर यह पोस्‍ट किया गया है वहां एक सवाल भी पूछा गया है कि इससे एक बड़ा सवाल उठता है: क्या हम ऐसा भविष्य चाहते हैं जहाँ इस तरह के निर्णय पूरी तरह से AI पर छोड़ दिए जाएँ? या फिर मानवीय प्रवृत्ति को हमेशा ही लूप का हिस्सा बनना होगा?

    मिल रही प्रतिक्रिया

    सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्‍ट करने के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। कोई व्‍यक्ति इसे टेस्‍ला की तकनीक की गलती बता रहा है तो कोई दूसरी कार के ड्राइवर की गलती बता रहा है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि बस अपनी कार ड्राइव करो परेशानी खत्‍म हो जाएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Evolving AI (@evolving.ai)