Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinfast VF6 और VF7 इन शानदार कलर्स में मारेगी एंट्री, फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 01:53 PM (IST)

    वियतनामी ऑटोमेकर VinFast जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी VF6 (कॉम्पैक्ट) और VF7 (प्रीमियम) लॉन्च करेगी। कंपनी ने इनके कलर और 11 शहरों में बिक्री की घोषणा की है। VF6 की कीमत 35 लाख रुपये और VF7 की 50 लाख रुपये तक हो सकती है।

    Hero Image


    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में वियतनामी ऑटोमेकर VinFast अपनी इलेक्ट्रिक SUVs को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने तैयारी भी शुरू कर दी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUVs, VF6 और VF7 को लेकर कुछ डिटेल्स जारी किए थे। अबू कंपनी ने इन दोनों के कलर ऑप्शन को जारी किया है। इसके साथ ही बताया गया है कि इन्हें सबसे पहले भारत के किन शहरों में लॉन्च किया जाएगा। इसके इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinfast VF6 और VF7 में क्या होगा खास?

    VF6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे सिटी पैसेंजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे चार कलर ऑप्शन Brahimny White, Jet Black, Aurora Green और Nebula Blue में पेश किया जाएगा। वहीं, VF7 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे एक बड़ी फैमिली और लंबी दूरी के सफर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे Jet Black, Aurora Green, Nebula Blue और Metallic Silver कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

    इन शहरों में पहले होंगी लॉन्च?

    Vinfast VF6 और VF7 के भारत के 11 शहरों सबसे पहले बिक्री शुरू की जाएगी। इन शहरों की लिस्ट में अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ, पुणे, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा शामिल है। इन 11 शहरों में VF6 और VF7 को पेश किया जाएगा, जहां पर लोगों को इनके बारे में विस्तार में बताया जाएगा। इन जगहों पर इन गाड़ियों की पेशकश होने से इन कारों की तकनीक, रेंज, और आरामदायक फीचर्स को सीधे देख और अनुभव कर सकेंगे।

    Vinfast VF6 और VF7 बैटरी पैक और रेंज

    Vinfast VF7 को दो वेरिएंट में भारत में पेश किया जाएगा, जो Plus FWD और Plus AWD होंगे। इसमें एक बैटरी होगी, लेकिन अलग-अलग ड्राइवट्रेन सेटअप होंगे। अभी तक VF6 को भी दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

     

    VF7

    VF6

    वेरिएंट

    Plus FWD

    Plus AWD

    Eco

    Plus

    बैटरी पैक

    70.8 kWh

    70.8 kWh

    59.6 kWh

    59.6 kWh

    पावर

    201 PS

    354 PS

    177 PS

    201 PS

    टॉर्क

    310 Nm

    520 Nm

    250 Nm

    310 Nm

    ड्राइवट्रेन

    फ्रंट व्हील ड्राइव

    ऑल व्हील ड्राइव

    फ्रंट व्हील ड्राइव

    फ्रंट व्हील ड्राइव

    Vinfast VF6 और VF7 की कीमत

    Vinfast VF7 को भारतीय बाजार में 50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है और Vinfast VF6 की एक्स-शोरूम कीमत 35 लाख रुपये तक हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- लॉन्‍च से पहले सामने आ गई Tesla की गाड़ी की कीमत, जुलाई में शुरू हो सकती है बिक्री