Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VinFast भारत में लॉन्च करेगी Tata Nano से भी छोटी कार, EV सेगमेंट में मचाएगी धमाल

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 03:00 PM (IST)

    VinFast India Launch Auto Expo 2025 से VinFast ने भारत में दस्तक दे दी है। वहीं अब कंपनी अपनी VinFast VF 6 और VinFast VF 7 को 2025 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। अब कंपनी की तरफ से पुष्टि की गई है कि वह अपनी VinFast VF 3 इलेरक्ट्रिक कार को साल 2026 में भारत में लॉन्च करेगी।

    Hero Image
    VinFast VF 3 भारत में साल 2026 में लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जनवरी 2025 में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी VinFast ने अपनी कई गाड़ियों को शोकेश किया। इसके साथ ही कंपनी ने VinFast VF 6 और VinFast VF 7 को पेश भी किया, जिसे वह साल 2025 के फेस्टिव सीजन में भारत में लॉन्च भी कर सकती है। वहीं, कंपनी की तरफ से पुष्टि की गई है कि वह साल 2026 में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार VinFast VF 3 को भारत में लॉन्च करेगी। यह देखने में टाटा नैनो से भी छोटी लगती है, लेकिन इसमें चार लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि VinFast VF 3 के ग्लोबल-स्पेक में क्या-क्या फीचर्स दिए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटीरियर

    VinFast VF 3 को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है और दोनों तरफ दो दरवाजे दिए गए हैं, जो MG कॉमेट EV के तकह है। इसमें हैलोजन हेडलाइट्स के साथ एक ब्लैक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और क्रोम बार दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक फ्रंट और रियर बम्पर दिया गया है, जो बॉडी क्लैडिंग के साथ दिया गया है। इसके आगे और पीछे की तरफ ब्लैक-आउट सेक्शन दिया गया है, जिसमें हैलोजन टेल लाइट्स के साथ क्रोम बार दिया गया है।

    VinFast VF 3

    इंटीरियर

    VinFast VF 3 के केबिन में आपको चंकी दिखने वाला 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक 10-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिया जाता है। इसमें दिया गया फ्लोटिंग टचस्क्रीन ड्राइवर के डिस्प्ले के रूप में भी काम करता है। इसके ग्लोबल-स्पेक मॉडल में ऑल-ब्लैक केबिन थीम और 4 सीटें ऑफर की जाती है। इसके पीछे वाली सीटों पर बैठने के लिए आगे की सीट को मोड़कर जाया जा सकता है। इसमें मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो भी दिया जाता है। VF 3 में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।

    VinFast VF 3

    बैटरी पैक और रेंज

    ग्लोबल-स्पेक VinFast VF 3 में सिंगल बैटरी पैक 18.64 kWh के साथ पेश किया जाता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 41 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दी गई बैटरी चार्ज होने के बाद 215 km तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी महज 36 मिनट में 10-70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

    VinFast VF 3

    एक्सपेक्टेड कीमत

    VinFast VF 3 के भारत-स्पेक की कीमतों का अभी तक कंपनी की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह जिन फीचर्स और सुविधाओं के साथ आती है उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 7 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MG Comet, Tata Tiago EV, Citroen eC3 और Tata Tigor EV से देखने के लिए मिलेगा।

    VinFast VF 3

    यह भी पढ़ें- Mahindra BE 6 और XEV 9e के सभी वेरिएंट की कीमतों से उठा पर्दा, लाखों की गाड़ी में मिलेंगे करोड़ों वाले फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner