Mahindra BE 6 और XEV 9e के सभी वेरिएंट की कीमतों से उठा पर्दा, लाखों की गाड़ी में मिलेंगे करोड़ों वाले फीचर्स
भारतीय ऑटोमेकर महिंद्रा ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारों Mahindra BE 6 और XEV 9e की वेरिएंट के हिसाब से कीमतों का खुलासा कर दिया है। Mahindra BE 6 की एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख से लेकर 26.90 लाख रुपये तक जबकि Mahindra XEV 9e की एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख से लेकर 30.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है। यह दोनों ही कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BE 6 और XEV 9e के सभी वेरिएंट से कीमतों का खुलासा कर दिया है। इस बार कंपनी ने पैक टू वैरिएंट की कीमतों का भी खुलासा किया है। इसके अलावा कंपनी ने इनके दो नए वेरिएंट को भी पेश किया है, जो Pack One Above और Pack Three Select वेरिएंट है। इसका Pack One Above वेरिएंट केवल BE 6 के लिए और Pack Three Select वेरिएंट को BE 6 और XEV 9e दोनों के लिए लेकर आया गया है। आइए Mahindra BE 6 और XEV 9e के सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में जानते हैं।
कीमत
Mahindra BE 6
- Pack One: इसे 59 kWh बैटरी पैक साथ पेश किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है।
- Pack One Above: इसमें भी 59 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.50 लाख रुपये है।
- Pack Two: इसके इस वेरिएंट में भी 59 kWh बैटरी पैक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये है।
- Pack Three Select: इसमें भी 59 kWh बैटरी पैक मिलेगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.50 लाख रुपये है।
- Pack Three: इस वेरिएंट में 79 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये है।
Mahindra XEV 9e
- Pack One: इस वेरिएंट में 59 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये है।
- Pack Two: इस वेरिएंट में भी 59 kWh का बैटरी पैक है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.90 लाख रुपये है।
- Pack Three Select: इसमें भी 59 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 27.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी।
- Pack Three: इस वेरिएंट में 79 kWh पैक दिया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये रखी गई है।
डिलीवरी टाइमलाइन
Mahindra BE 6 और XEV 9e के सभी वेरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली है। इनके Pack Three वेरिएंट की डिलीवरी मार्च 2025 के मध्य से शुरू की जाएगी। वहीं, इनके के Pack One और Pack One Above वेरिएंट की अगस्त 2025, Pack Two वेरिएंट की जुलाई 2025 और Pack Three Select वेरिएंट की जून 2025 से डिलीवरी शुरू की जाएगी।
Mahindra BE 6 के फीचर्स
- इसमें डुअल-पॉड हेडलाइट्स, C-आकार के LED DRLs, टेल लाइट्स, 19-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील मिलेंगे।
- BE 6 के केबिन में दो 12.3 इंच के डिस्प्ले ( इंस्ट्रूमेंटेशन और टचस्क्रीन के लिए), पुल-टैब-टाइप इनसाइड डोर हैंडल, चमकदार ब्लैक 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, दो वायरलेस फोन चार्जर, 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, हवादार और पावर्ड फ्रंट सीटें, लाइटिंग एलिमेंट के साथ एक पैनोरमिक ग्लास रूफ और एक सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क असिस्ट, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ड्राइवर ड्राउजीनेस मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसे हाल ही में Bharat NCAP से भी 5-स्टार रेटिंग भी मिली है।
Mahindra XEV 9e के फीचर्स
- BE 6 की तुलना में इसमें SUV-कूप बॉडी स्टाइल दिया गया है। इसमें स्टैक्ड LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED DRLs, टेल लाइट्स, 19-इंच के एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
- इसके केबिन में डुअल-टोन थीम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
- XEV 9e में दिए गए सिंगल चार्जर वायरलेस फीचर को छोड़कर बाकी सभी सुविधाएं और सेफ्टी फीचर्स BE 6 के समान ही दिए गए हैं।
बैटरी बैक और रेंज
Mahindra BE 6
- 59 kWh: इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 231 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह पुरी तरह से चार्ज होने के बाद 557 km तक का ड्राइविंग रेंज देती है।
- 79 kWh: इसमें भी केवल एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 286 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी ड्राइविंग रेंज 683 km तक की दावा की गई है।
Mahindra XEV 9e
- 59 kWh: इसमें दिया गया एक इलेक्ट्रिक मोटर 231 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह सिंगल चार्ज में 542 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी।
- 79 kWh: इसमें भी एक ही इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 286 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह फुल चार्ज होने के बाद 656 km तक का ड्राइविंग रेंज देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।