Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinfast ने बता दी Launch Timeline, VF6 और VF7 के साथ करेगी भारतीय बाजार में एंट्री

    वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Vinfast भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री करने वाली है। निर्माता की ओर से कब तक भारत में औपचारिक तौर पर अपनी गाड़ी को लॉन्‍च किया जा सकता है। इसकी जानकारी सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में सफर को कब शुरू किया जाएगा। किन कारों को सबसे पहले लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    Vinfast की ओर से भारत में कब से सफर शुरू किया जाएगा। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast की ओर से भारतीय बाजार में अपने सफर को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से कब तक और किन कारों के साथ भारत में अपने सफर को शुरू (VinFast India launch plan किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinfast कब लॉन्‍च करेगी कारें

    वियतनाम की वाहन निर्माता विनफास्‍ट की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई वाहनों को दुनिया के कई देशों में ऑफर किया जाता है। अब निर्माता जल्‍द ही भारतीय बाजार में भी अपने सफर को शुरू करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक विनफास्‍ट की ओर से अगस्‍त और सितंबर 2025 तक अपनी दो नई एसयूवी (VinFast VF6 and VF7 India) को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    Vinfast VF7 हो सकती है सबसे पहले लॉन्‍च

    जानकारी के मुताबिक Vinfast VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में सबसे पहले लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें 75.3 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है जिससे 431 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 348 हॉर्स पावर की पावर मिलती है।

    VF7 के बाद लॉन्‍च होगी VF6

    विनफास्‍ट की ओर से दूसरी गाड़ी के तौर पर VF6 को भी भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें 59.6 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है जिसके साथ दी गई मोटर से 201 हॉर्स पावर मिलती है। सिंगल चार्ज में एसयूवी को 381 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    दो एसयूवी के बाद आएंगी कौन सी कारें

    2025 में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्‍च करने के बाद Vinfast की ओर से तीसरी गाड़ी के तौर पर VF3 को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। यह एक कॉम्‍पैक्‍ट इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी, जिसे MG Comet EV, Tata Tiago EV जैसी कारों से चुनौती मिलेगी। VinFast VF 3 में 18.64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जिसके साथ दी गई इलेक्ट्रिक मोटर से 41 पीएस की पावर और 110 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। सिंगल चार्ज में बैटरी 215 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी महज 36 मिनट में 10-70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

    कब शुरू होगी बुकिंग

    निर्माता की ओर से जल्‍द ही इन कारों के लिए बुकिंग शुरू की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक जुलाई के आखिर या अगस्‍त तक दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया जाएगा।

    ऑटो एक्‍सपो में हो चुकी हैं पेश

    जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो के दौरान इन कारों को विनफास्‍ट की ओर से भारतीय बाजार में पेश किया जा चुका है। जनवरी में निर्माता ने VF7 और VF6 को औपचारिक तौर पर पेश किया था। जबकि अपने पोर्टफोलियो की अन्‍य सभी कारों को भी शोकेस किया गया था।