भारत में लॉन्च से पहले Vinfast ने किया जरूरी काम, कार खरीदने के बाद ग्राहकों को नहीं होगी परेशानी
वियतनाम की प्रमुख वाहन निर्माता Vinfast जल्द ही भारत में अपने सफर को शुरू कर देगी। इसके पहले निर्माता की ओर से जरूरी काम किया गया है। जिससे कार खरीदने के बाद ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी से राहत मिल पाएगी। किस तरह का काम विनफास्ट की ओर से किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जल्द ही वियतनाम की वाहन निर्माता Vinfast की ओर से कारों को लॉन्च किया जाएगा। जिसके पहले निर्माता ने एक साझेदारी (VinFast India launch preparation) की है। इस साझेदारी से ग्राहकों को किस तरह से फायदा दिया जाएगा। विनफास्ट किन कारों को भारत में कब तक लॉन्च कर सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
विनफास्ट ने की साझेदारी
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्ट की ओर से 17 जून 2025 को औपचारिक घोषणा की गई है कि निर्माता ने ग्लोबल एश्योर के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के कारण विनफास्ट की कार चलाने वालों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा
ग्लोबल एश्योर के साथ साझेदारी करने के बाद विनफास्ट के ग्राहकों को रोड साइड असिस्टेंस, 24X7 कॉल सेंटर, मोबाइल चार्जिंग समाधान, ऑन डिमांड मोबाइल सर्विस ऑपरेशन जैसी सेवाओं के लिए परेशान नहीं (EV customer support strategy) होना पड़ेगा।
विनफास्ट के अधिकारियों ने कही यह बात
ग्लोबल एश्योर के साथ साझेदारी के बाद विनफास्ट एशिया के सीईओ फान सान चौ ने कहा कि विनफास्ट भारत के बाजार में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी - VF7 और VF6 को लॉन्च करने के लिए तैयार है, इसलिए यह साझेदारी देश भर में भरोसेमंद और कस्टमर सेंट्रिक सहायता सुनिश्चित करने के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता को बताती है। ग्लोबल एश्योर की मजबूत क्षमताएं और देशव्यापी पहुंच क्वालिटी सुविधा और देखभाल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के साथ अच्छी तरह से संरेखित हैं। हम दोनों साथ मिलकर भारत में एक समग्र और विश्वसनीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम स्थापित करना चाहते हैं।
कब तक लॉन्च होंगी कारें
विनफास्ट की ओर से औपचारिक तौर पर तो इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सितंबर 2025 तक निर्माता की ओर से अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों एसयूवी के लिए जुलाई के आखिर या अगस्त 2025 तक बुकिंग को भी शुरू किया जा सकता है।
ऑटो एक्सपो में हो चुकी हैं पेश
जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को विनफास्ट की ओर से भारतीय बाजार में पेश किया जा चुका है। जनवरी में निर्माता ने VF7 और VF6 को औपचारिक तौर पर पेश किया था। जबकि अपने पोर्टफोलियो की अन्य सभी कारों को भी शोकेस किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।