Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinfast ने Auto Expo 2025 को लेकर जारी किया टीजर, दो इलेक्ट्रिक SUV को करेगी पेश

    Bharat Mobility Global Expo 2025 में वियतनामी बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनी Vinfast भी हिस्सा लेने वाली है। Auto Expo 2025 में Vinfast अपनी दो इलेक्ट्रिक SUV VF7 और VF9 को पेश करने वाली है। यह दोनों के साथ कंपनी भारत में अपनी एंट्री करने जा रही है। आइए जानते हैं कि Vinfast की यह दोनों इलेक्ट्रिक कार किन फीचर्स के साथ आती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 11 Jan 2025 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    Auto Expo 2025 में पेश होने वाली Vinfast की इलेक्ट्रिक कारें।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2025 से पहले ऑटोमेकर कंपनी Vinfast ने एक टीजर जारी किया है। इस टीजर के जरिए कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हिस्सा लेने जा रही है। वियतनामी बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनी Vinfast Auto Expo 2025 में अपनी दो इलेक्ट्रिक SUV VF7 और VF9 को दिखाएगी। आइए जानते हैं कि Vinfast की यह दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल लेवल पर किन फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vinfast VF7

    Vinfast VF7

    • यह 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो एलईडी डीआरएल, लाइटिंग एलिमेंट्स के लिए ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग और कर्व बोनट वाले डिजाइन के साथ आती है। इसमें चमकदार काले फेंडर, मोटी बॉडी क्लैडिंग, डोर मोल्डिंग और बड़े 20-इंच के अलॉय व्हील दी गई है।
    • VF7 में फ्लश डोर हैंडल, ब्लैक-आउट पिलर और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ डुअल-टोन ORVM दिए गए हैं। इसके पीछे की तरफ रेक्ड विंडशील्ड, एक प्रमुख रूफ माउंटेड स्पॉयलर, शार्क फिन एंटीना और लेयर्ड टेलगेट डिजाइन किया गया है। इसके सामने और पीछे दोनों तरफ एक समान लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं।
    • ग्लोबल लेवल पर मिलने वाली VF7 को दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो इको और प्लस है। दोनों ही वेरिएंट में 75.3 kWh की बैटरी दी गई है। इको वेरिएंट में सिंगल मोटर तो प्लस वेरिएंट में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इको वेरिएंट में 201 hp की पावर और 310 Nm का टॉर्क तो प्लस वेरिएंट 348 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    • VF7 में हाईवे असिस्ट (लेवल 2), लेन सेंटरिंग असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और इमरजेंसी लेन कीप असिस्ट जैसी ADAS फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट में 431 किमी (WLTP) की रेंज मिलती है।

    Vinfast VF9

    Vinfast VF9

    • यह एक 7-सीटर प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें स्लीक LED हेडलैंप और LED DRLs, स्कल्प्टेड बोनट और एक बड़ी क्लोज ग्रिल दी गई है। इसके साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल और ब्लैक-आउट पिलर दिए गए हैं। इसे क्रिमसन रेड, विनफास्ट ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है।
    • VF9 को 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, एयर क्वालिटी कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ADAS फीचर्स दिए गए हैं।
    • इसमें 123-kWh बैटरी पैक दी गई है, जो डुअल मोटर AWD सेटअप के साथ आती है। इसमें लगी हुई बैटरी 402 hp की पावर और 620 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसे VF7 की तरह ही Eco और Plus दोनों वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसके Eco वेरिएंट की रेंज 531 किलोमीटर और Plus वेरिएंट की रेंज 468 किलोमीटर है। दोनों ही करीब 35 मिनट में 10% से 70% चार्ज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में Skoda की ये Cars होंगी पेश, लिस्ट में नई Kodiaq और Enyaq शामिल