VinFast VF6 और VF7 की बुकिंग 15 जुलाई से शुरू, भारत में 32 डीलरशिप के साथ करेगी एंट्री
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता VinFast भारतीय बाजार में प्रवेश करने जा रही है। कंपनी 15 जुलाई 2025 से VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs की प्री-बुकिंग शुरू करेगी। VinFast की शुरुआत 32 डीलरशिप के साथ होगी जो 27 शहरों में फैली होंगी। कंपनी Global Assure के साथ 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस और BatX Energies के साथ बैटरी रीसाइक्लिंग पर भी काम करेगी। VF6 Hyundai Creta Electric को टक्कर देगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी VinFast अब भारतीय बाजार में अपने कमद जामने जा रही है। कंपनी की तरफ से धोषणा की गई है कि 15 जुलाई 2025 से VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs की प्री-बुकिंग शुरू की जाएगी। इन दो गाड़ियों की प्री-बुकिंग शुरू करने के साथ ही भारत में एंट्री करेगी। कंपनी की शुरुआत 32 डीलरशिप के मजबूत नेटवर्क के साथ होने जा रही है।
भारत में VinFast का डीलर नेटवर्क
- VinFast की पहली डीलरशिप देश के 27 बड़े शहरों में खोली जाएंगी, जिनमें दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झाँसी, ग्वालियर, वापी, बड़ौदा और गोवा शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य 2025 के अंत तक अपनी डीलरशिप को 35 तक बढ़ाना है।
- VinFast भारत में सिर्फ गाड़ियां बेचने तक सीमित नहीं रहना चाहती। कंपनी Global Assure के साथ मिलकर 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस, कॉल सेंटर सपोर्ट और मोबाइल सर्विस उपलब्ध कराएगी। वहीं, myTVS और RoadGrid के साथ साझेदारी कर पैन-इंडिया EV चार्जिंग नेटवर्क और सर्विस सपोर्ट को मजबूत किया जा रहा है। बैटरी के रीसाइक्लिंग और रीपर्पजिंग के लिए कंपनी BatX Energies के साथ भी काम करेगी।
कैसी हैं VinFast VF6 और VF7
भारत में VinFast VF6 और VF7 का असेंबली काम तमिलनाडु के तूतीकोरिन में बनने वाले नए प्लांट में होगा। दोनों मॉडल Vietnam से CKD यूनिट्स के रूप में आएंगे और भारत में असेंबल किए जाएंगे। VF6 को कंपनी ज्यादा मास मार्केट सेगमेंट के लिए उतारेगी, जो Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV और Mahindra BE 6 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। दूसरी ओर, VF7 थोड़ा प्रीमियम सेगमेंट में रहेगा और Mahindra XEV 9e और BYD Atto 3 जैसे मॉडल्स से मुकाबला करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।