Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vida VX2 तीन रंगो में होगा लॉन्च, पेट्रोल वाले स्कूटर से भी कम हो सकती है कीमत

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 06:17 PM (IST)

    हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड Vida 1 जुलाई 2025 को Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके कई टीजर जारी किए हैं जिनमें स्कूटर के फीचर्स देखने को मिले हैं। Vida VX2 कम-से-कम तीन कलर में लॉन्च होगा और इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक दोनों विकल्प मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 70000 रुपये तक हो सकती है।

    Hero Image
    Vida VX2 हीरो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार पिछले कुछ वर्षों से काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस रेस में Hero MotoCorp की इलेक्ट्रिक सब-ब्रांड Vida भी किसी से पीछे नहीं है। कंपनी 1 जुलाई 2025 को Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इसे लॉन्च करने से पहले कंपनी अभी तक सोशल मीडिया पर इसके कई टीजर को जारी कर चुकी है। इन टीजर्स में स्कूटर्स के कई फीचर्स देखने के लिए मिले हैं। आइए जानते हैं कि Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर किन बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन कलर में लॉन्च होगा Vida VX2

    इसके नए टीजर के मुताबिक, Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर कम-से-कम तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। यह कलर ब्लैक, व्हॉइट और रेड होने वाले हैं। इसे खरीदने वाले लोग अपनी पसंद के मुताबिक कलर चुन सकेंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by VIDA World (@vidaworldofficial)

    ड्रम और डिस्क ब्रेक मिलेगा

    • Vida VX2 के अभी तक आए टीजर से यह पता चल चुका है कि इसमें एक बड़ा फर्क देखने के लिए मिलेगा। इसके पहले टीजर में स्कूटर में फ्रंट ड्रम ब्रेक दिखाई दिया था, जबकि हालिया टीजर में फ्रंट डिस्क ब्रेक भी देखने के लिए मिला है। इसका मतलब साफ है कि Vida VX2 अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके बेस मॉडल में ड्रम ब्रेक और हाई वेरिएंट्स में डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिलेगा।
    • Vida ने Vida VX2, VX2 PRO, VX2 PLUS और VX2 GO नामों के लिए ट्रेडमार्क भी फाइल किया है। इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी VX2 को कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगा। इन वेरिएंट्स में बैटरी कैपेसिटी, टॉप स्पीड और फीचर्स अलग-अलग देखने के लिए मिलेगें।

    कितनी होगी कीमत?

    Vida VX2 को Vida V2 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्कूटर की शुरुआती कीमत करीब 70,000 रुपये तक हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो Vida VX2 भारतीय बाजार में काफी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाएगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Ather Rizta, Bajaj Chetak 3001, TVS iQube, Ola S1X और Honda QC1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- स्‍कूटर और बाइक पर क्‍यों नहीं लगाया जाता Toll Tax, यहां समझें सभी सवालों के जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner