Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vehicle Sales: May 2024 में कैसी रही वाहनों की बिक्री, FADA ने रिपोर्ट जारी कर दी जानकारी

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 11:00 AM (IST)

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक May 2024 में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर Vehicle Sales में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंथली बेसिस पर कैसी बिक्री हुई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    बीते महीने देशभर में कितने वाहनों की बिक्री हुई है, इस पर फाडा ने रिपोर्ट जारी की है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में लगातार ऑटो सेक्‍टर में मांग बढ़ रही है, लेकिन बीते महीने बिक्री के मामले में गिरावट दर्ज की गई है। May 2024 ईयर ऑन ईयर बेसिस पर तो बेहतर रहा लेकिन मंथली बेसिस पर बिक्री में हल्‍की गिरावट दर्ज की गई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी हुई बिक्री

    फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक May 2024 के दौरान कुल 2089603 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, कमर्शियल वाहनों के साथ ही ट्रैक्‍टर सेगमेंट के वाहन भी शामिल हैं। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्‍यादा बिक्री दो पहिया वाहन सेगमेंट में हुई है। इसके बाद निजी वाहन सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा बिक्री दर्ज की गई है।

    किस सेगमेंट में कितनी बिक्री

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 1534856 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसके बाद निजी वाहनों की बिक्री 303358 यूनिट्स की रही है। तीन पहिया सेगमेंट में May 2024 के दौरान कुल 98265 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। कमर्शियल वाहनों की बीते महीने में 83059 यूनिट्स बिक्री हुई। ट्रैक्‍टर सेगमेंट में 70065 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है।

    यह भी पढ़ें- Tata Altroz Racer Vs Hyundai i20 N-Line: जानें कौन सी गाड़ी को खरीदने में होगी समझदारी

    किसका कैसा प्रदर्शन

    फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी तीन पहिया सेगमेंट में हुई है। जानकारी के मुताबिक इस सेगमेंट में 20.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद 4.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कमर्शियल वाहन सेगमेंट रहा। दो पहिया वाहन सेगमेंट में ईयरली बेसिस पर 2.48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मंथली बेसिस पर इस सेगमेंट में 6.61 फीसदी की कमी आई है। निजी वाहन सेगमेंट में भी ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 0.96 फीसदी की कमी दर्ज हुई है और मंथली बेसिस पर भी इस सेगमेंट में 9.48 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद ट्रैक्‍टर सेगमेंट में ईयरली बेसिस पर 1.06 फीसदी की कमी दर्ज हुई, लेकिन मंथली बेसिस पर इस सेगमेंट में 23.74 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

    May 2023 में कितनी बिक्री

    बीते साल May महीने में देशभर में कुल 2036528 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इस साल May महीने में कुल बिक्री में 2.61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते साल दो पहिया वाहन सेगमेंट में 1497778 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यात्री वाहन सेगमेंट में 306305, तीन पहिया सेगमेंट में 81825, कमर्शियल सेगमेंट में 79807 और ट्रैक्‍टर सेगमेंट में 70813 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    यह भी पढ़ें- एक लाख रुपये की Down payment के बाद New Swift 2024 VXI को घर लाएं, तो कितनी देनी होगी EMI, जानें डिटेल