Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urvashi Rautela ने इस शख्स के लिए खरीदी Harley-Davidson Fat Bob

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 02 Nov 2019 07:19 AM (IST)

    Urvashi Rautela ने पिछले हफ्ते त्योहारी सीजन के समय अपने भाई के लिए एक ब्रांड न्यू Harley-Davidson Fat Bob खरीदी है

    Urvashi Rautela ने इस शख्स के लिए खरीदी Harley-Davidson Fat Bob

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल Urvashi Rautela ने पिछले हफ्ते त्योहारी सीजन के समय एक ब्रांड न्यू Harley-Davidson Fat Bob खरीदी है। यह मस्कुलर हार्ले-डेविडसन फैट बॉब एक क्रूजर मोटरसाइकिल है और उर्वशी ने इस बाइक को भाईदूज के अवसर पर अपने छोटे भाई को गिफ्ट में दी है। उर्वशी ने इस साल दिवाली अपने गृहनगर में अपने माता-पिता और भाई यशराज रौतेला के साथ मनाई, जो कि एक पायलट हैं और पुर्तगाल में रहता है। अपनी इसी खुशी के पल का साझा करने के लिए, अभिनेत्री ने एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उपहार देने वाले समारोह के कई छोटे क्लिप थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ हफ्तों पहले राजकुमार राव ने भी नई हार्ले-डेविडसन फैट बॉब की खरीदारी की थी। राजकुमार हमेशा से ही अपनी वास्तविक एक्टिंग के बारे में जाने जाते हैं और उन्होंने बाइक का ब्लैक पेंट शेड खरीदा है। आपको बता दें उर्वशी ने भी अपने भाई को ब्लैक पेंट शेड वाली हार्ले ही गिफ्ट की है।

    Harley-Davidson Fat Bob की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है। कंपनी इसमें Milwaukee-Eight 107 वी-ट्विन इंजन ऑफर कर रही है, जो 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी bhp के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। हालांकि, डायनो टेस्ट के मुताबिक यह 80 bhp की पावर देती है। फैट बॉब एक पावर क्रूजर बाइक के नाम से जानी जाती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Ducati Diavel और Yamaha V-Max जैसी बाइक्स से है। फैट-बॉब का वजन 309 किलोग्राम है, लेकिन इससे पुराने मॉडल से इसकी तुलना करें तो यह काफी मजबूत और हल्की है।

    ये भी पढ़ें:

    त्योहारी सीजन का दिखा असर, MG Hector की अक्टूबर महीने में बिकीं

    भारत में बिकने वाली ये कारें क्रैश टेस्ट में हुई फेल, किसी को 1 तो किसी को मिले 3 स्टार